142 गांव के काश्तकारों को सरकार ने दी राहत, कम बारिश के चलते अकाल प्रभावित गांव घोषित
राजस्थान के नागौर के जायल तहसील के 142 गांवों में कम बारिश के कारण फसलें चौपट होने पर राज्य सरकार ने इन गांवों को अकाल प्रभावित क्षेत्र घोषित कर काश्तकारों को राहत प्रदान की है.
Jayal: राजस्थान के नागौर के जायल तहसील के 142 गांवों में कम बारिश के कारण फसलें चौपट होने पर राज्य सरकार ने इन गांवों को अकाल प्रभावित क्षेत्र घोषित कर काश्तकारों को राहत प्रदान की है.
यहां भी पढ़ें: रीट मामले में मंत्री हो, विधायक हो, आईएएस हो या फिर मुख्यमंत्री, कोई भी दोषी हो जेल जाना चाहिए- मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा
सरकार ने तहसील के 142 राजस्व गांवो को अकाल प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है. अब इन 142 राजस्व गांवों के काश्तकारों की सूची पटवारियों ने तैयार की थी. जिसके बाद राज्य सरकार के राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर खराबे के आंकलन पर अधिसूचना जारी कर किसानों को राहत दी है. आपको बता दें पिछले साल कम बारिश के चलते समूचे जायल तहसील के गांवो में फसलें चौपट हो गयी थी. किसानों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर राजस्व विभाग ने गिरदावरी की रिपोर्ट तैयार की और रिपोर्ट के आधार पर काश्तकारों को राहत मिली.
यहां भी पढ़ें: Sikrai: ऑनलाइन गेम का लगा चस्का, हारे पैसे तो नाबालिग घर छोड़ भाग गया गुजरात
इन गांवों के किसानों को 18 महीने बाद भी नहीं मिला अकाल का मुआवजा
जायल तहसील के कई गांवों में 2020 में खरीफ फसल कम बारिश (झोला लगने ) के चलते खराब हो गयी थी. जायल तहसील के 35 से अधिक गांव सूखाग्रस्त रहे. जिस कारण किसानों की फसलें चौपट हो गयी थी. अकाल ग्रस्त गांवों के लिये विशेष पैकेज की मांग विधायक ने विधानसभा में उठाकर विशेष पैकेज की मांग की लेकिन अकाल ग्रस्त गांवो के किसानों को आज भी मुआवजा राशि का इंतजार है.
Report: Damodar Inaniya