Sikrai: ऑनलाइन गेम का लगा चस्का, हारे पैसे तो नाबालिग घर छोड़ भाग गया गुजरात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1096282

Sikrai: ऑनलाइन गेम का लगा चस्का, हारे पैसे तो नाबालिग घर छोड़ भाग गया गुजरात

सिकराय उपखंड के गढ़ी गांव में छात्र ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद घर छोड़कर गुजरात भाग गया, जिसे पुलिस की सहायता से परिजन 10 दिन बाद वापस लेकर आए. 

युवक स्कूल से फ्री होकर दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम खेलता था.

Sikrai: दौसा जिले से सिकराय उपखंड के गढ़ी गांव में छात्र ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद घर छोड़कर गुजरात भाग गया, जिसे पुलिस की सहायता से परिजन 10 दिन बाद वापस लेकर आए, जहां पुलिस अधिकारियों ने कानूनी प्रक्रिया के बाद छात्र को पिता को सुपुर्द कर दिया. 

चौकी प्रभारी जगपाल सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को गढ़ी निवासी विजेंद्र मीना ने थाने में अपने 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश मीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जो 2 फरवरी को शाम करीब 4 बजे सिकराय से घर जाने की कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो ऑनलाइन गेम खेलने में पैसे हारने की वजह से घरवालों के डर से परेशान होने की बात सामने आई. 

यह भी पढ़ेंः हत्या मामले में एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, अब तक 11 गिरफ्तार

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की तो छात्र गुजरात में मिला. इसके बाद परिजनों ने गांव के ही गुजरात में नौकरी करने वाले एक परिचित की सहायता से युवक को बरामद किया. सुबह चौकी में कानूनी प्रकिया के बाद पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 

दोस्त से उधार लिए थे साढ़े 6 हजार
पुलिस ने बताया कि युवक स्कूल से फ्री होकर दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम खेलता था. गेम की लत इस कदर लग गई कि वह घर के अलावा भी दोस्तों से उधार लेकर गेम खेलने लगा, जिसमें करीब साढ़े 6 हजार रुपये भी हार गया. वहीं, घरवालों के डर से उसने घर छोड़ने का प्लान बना लिया और बिना किसी को बताए वह गुजरात भाग गया. 

Reporter- Laxmi Avatar Sharma 

Trending news