Tonk: नवाबी नगरी टोंक (Tonk) जल्द ही कोरोना फ्री (Corona Free) होने वाला है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के प्रयास कोरोना को हराने में रंग ला रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Tonk में महिलाओं के बीच दे-दनादन, बुजुर्ग महिला पर लाठियां बरसाने का Video वायरल


जिला अस्पताल कोरोना डेडिकेटेड था लेकिन अब सामान्य हो रही स्थिति के बाद सभी मरीजों का इलाज यहां शुरू कर दिया गया है लेकिन अस्पताल में होने वाली भीड़ से अब भी सावधानी जरूरी है क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. 


यह भी पढे़ं- Tonk में कोरोना विस्फोट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित Todaraisingh का Kalyanpura गांव


सोमवार को जिले में सिर्फ एक कोरोना का मरीज सामने आया. जिले में 136 कोरोना एक्टिव के केस हैं. इनमें से सिर्फ 37 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, बाकी 99 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सामान्य मरीजों और ओपीडी को एमसीएच (जनाना) अस्पताल से सआदत अस्पताल से शिफ्ट कर दिया. जिला अस्पताल में ओपीडी और आईपीडी की सेवाएं अब शुरु हो गई. 


कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ 
अप्रैल महीने में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद जिला अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड-19 वार्ड में तब्दील कर सामान्य बीमारियों के मरीजों की ओपीडी और आईपीडी सेवाएं एमसीएच में शिफ्ट कर दी थी लेकिन अस्पताल में पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई है. जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन को यह समझना होगा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. थोड़ी सी लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है. इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है.


Reporter- Purushottam Joshi