ख्वाजा साहब की दरगाह में वी. पी. सिंह ने जियारत की, अमन चैन की मांगी दुआ
विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में वी. पी. सिंह (VP Singh) सदस्य ओ.एल. गृह मंत्रालय सदस्य, राजभाषा सहलाकर समिति, विद्युत मंत्रालय सदस्य, एचएसएस, कोयला और खान मंत्रालय ने जियारत की.
Ajmer: विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में वी. पी. सिंह (VP Singh) सदस्य ओ.एल. गृह मंत्रालय सदस्य, राजभाषा सहलाकर समिति, विद्युत मंत्रालय सदस्य, एचएसएस, कोयला और खान मंत्रालय ने जियारत की.
उन्हें दरगाह शरीफ के खादिम सैयद मुकदस मोईनी ने जियारत कराई. ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी देने के बाद उन्हें दरगाह शरीफ के खादिम सैयद मुकदस मोईनी ने पायेती दरवाजे पर वी. पी. सिंह और उनकी पत्नी को काला धागा बांधा. उनके साथ आये सभी लोगों को भी काला धागा बांधा. वी. पी. सिंह व उनके साथ आए उनकी दस्तारबंदी की व महिलाओं को ओढ़नी उड़ाई.
जियारत के बाद निकलते हुए जन्नती दरवाजे पर दुआ मांगी और मीडिया से बातचीत करने पर बोले वी. पी. सिंह अज़मेर के दौरे पर आया हूं. अजमेर आने पर ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की ज़ियारत व तीर्थ नगरी पुष्कर में ब्रह्मा जी के दर्शन जरूर किए जाते हैं. अजमेर की धरती एक पावन धरती है, यहां आकर एक दिली खुशी मिलती है, मेरी यह यात्रा एक निजी यात्रा है इसमें अपने परिवार के साथ दोनों बड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन करना अपने आप में ही सौभाग्य की बात है और मैं कामना करता हूं, दुआ मांगता हूं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे.
देश-विदेशों में भारत का नाम रोशन हो रहा है और इनके नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन देश उन्नति और तरक्की की तरफ बढ़ रहा है. बाबा के दरबार मे दुआ करता हूं कि देश में फैल रही जो बढ़ रही बीमारी है, वह भी जल्दी खत्म हो. देश में अमन चैन बना रहे, इसकी भी दुआ मांगी है.
Reporter- Manveer