Ajmer: ऋषि घाटी स्थित जगदीश पुरी मंदिर में पुजारी विवाद को लेकर पूर्व पुजारी गोविंद नारायण शर्मा ने केरोसिन डालकर खुद को आप को आग के हवाले कर आत्मदाह का प्रयास किया. गनीमत रही कि उनके परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा शुरू, 6 हजार पदों के लिए 6 लाख परीक्षार्थी लेंगे भाग


घायल गोविंद नारायण शर्मा ने आत्मा से पहले सुसाइड नोट लिखा जिसमें मंदिर कमेटी पदाधिकारियों के नाम भी लिखे हैं और उन पर प्रताड़ित करने और जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में गंज पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.  घटनास्थल का मुआयना करते हुए परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. घायल गोविंद नारायण शर्मा के बेटे भरत शर्मा ने बताया कि मंदिर कमेटी ने मेरे दादा को अज्ञात कारणों के चलते निष्कासित कर दिया.


 


यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कैसा हो.. सचिन पायलट जैसा हो के नारों से गूंजा सवाई माधोपुर, उमड़ा हुजूम


जबकि वह लंबे समय से मंदिर के पुजारी रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इस बात को लेकर कोर्ट में वाद भी दायर किया है, जिसका केस चल रहा है. इसके बावजूद मंदिर कमेटी से जुड़े पदाधिकारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और मंदिर में एक दूसरे पुजारी को भी रख दिया गया. परिवार में मारपीट को अंजाम दिया. इस पूरे घटनाक्रम से परिवार परेशान है. उन्होंने बताया कि इसी के कारण उनके दादा गोविंद नारायण ने आत्मदाह कर लिया गनीमत है कि वह समय पर पहुंच गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया इस पूरी घटना को लेकर उनकी कोई मदद नहीं कर रहा. पुलिस भी इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही.


फिलहाल गोविंद नारायण शर्मा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था. मंदिर कमेटी का कहना है कि पुजारी गोविंद नारायण शर्मा बुजुर्ग हो गए हैं और उनसे मंदिर की पूजा नहीं हो रही थी, जिसके कारण अन्य पुजारी को रखा गया है. उन्हें निकाला नहीं किया है. फिलहाल इस संबंध में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. आत्मदाह को लेकर भी परिजनों की शिकायत पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


Reporter- Ashok Bhati


यह भी पढ़ें- ढाय गिरने से तीन बच्चियों समेत 6 की जान गई, मरी हुई मां के पास बैठी बिलखती रही मासूम


यह भी पढ़ें- जोधपुर में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगने के बाद हंगामा, वीडियो वायरल होने से सनसनी