यूथ कांग्रेस ने किया कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल तथा टीकाराम जूली का स्वागत, फलैगशिप योजना के प्रचार-प्रसार पर दिया जोर
राज्य सरकार के आपदा, प्रबंधन व सहायता विभाग के कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल व सामाजिक, न्याय व अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली शनिवार को पाली जिले के रायपुर कस्बा जाने के दौरान थोडी देर के लिए बनेवडी चौराहा स्थित माउंटेन व्यू कैफे पर पर रूके. दोनों मत्रियों के कैफे पर पहुंच
Ajmer: राज्य सरकार के आपदा, प्रबंधन व सहायता विभाग के कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल व सामाजिक, न्याय व अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली शनिवार को पाली जिले के रायपुर कस्बा जाने के दौरान थोडी देर के लिए बनेवडी चौराहा स्थित माउंटेन व्यू कैफे पर पर रूके.
दोनों मत्रियों के कैफे पर पहुंचने के दौरान ब्यावर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा कार्यकत्र्ताओं ने भूपेन्द्रपाल पंवार के नेतृत्व में उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. स्वागत सत्कार के दौरान दोनों मंत्रियों ने राज्य सरकार की फलैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए उक्त योजनाओं का अधिक से अधिक से प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके.
स्वागत सत्कार के दौरान पार्षद राजेन्द्र तुनगरिया, पूर्व पार्षद नारायण मेहड़ा, रतनसिंह हेजू, जोगेंद्र हेजू, हितेन्द्र कटारिया, रघु भाई, ओमप्रकाश जारोडिय़ा, नारायण सिंह लीडर, भंवरलाल सुवाल, अजीत सिंह रतनपुरा, लोकेश जांगिड़, योगेश शिशोदिया, दीपक जांगिड़, जतिन शर्मा, सूरज बाना, गौरव जोशी, अभिषेक पंवार, बलवीर पांचल, आशीष खंडेलवाल, पुष्पेन्द्रपाल पंवार, मनीष प्रजापत, ललित पंवार, रोहित महावर तथा अभिनवसिंह शेखावत सहित कई कार्यकत्र्तागण उपस्थित थे.
Reporter- DILIP CHOUHAN
ये भी पढ़े..
जोधपुर की वो मंडी जहां बिकतें है लड़कियों के जिस्म, इन तंग गलियों में फिसल रहे नादान युवा
कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी