Bansur, Alwar: बानसूर में दयालावाली मंदिर पर सैनी महासभा समिति की ओर से 11वां प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें करीब 250 समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. किरण सैनी एसएमएस अस्पताल जयपुर रहीं. वहीं, अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - युवकों पर गाड़ी चढ़ाने और फायरिंग करने के मुख्य आरोपी महेश गुर्जर को किया गिरफ्तार


सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विथार्थियो को कूलर भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को सीलिंग फैन भेंट कर सम्मानित किया गया. समाज के एनडीए, रेल्वे सहित राजकीय सेवाओ में कार्यरत और प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़ें - राहत: बाड़मेर में पाकिस्तान विस्थापितों के रोजगार के लिए नगर परिषद ने किया ये काम


समारोह में अतिथियों ने विधार्थियो को संबोधन करते हुए कहा कि विद्यार्थी पढ़ लिख कर अपना और अपने माता-पिता सहित समाज का नाम रोशन करें. समाज को आगे लेकर जाने में शिक्षा का बडा महत्व है. इस दौरान पप्पू प्रधान सैनी महासभा मुख्य वक्ता, पूर्ण सैनी अध्यक्ष सैनी महासभा समिति अलवर, महंत बाल नाथ महाराज, डा. किरण सैनी एसएमएस अस्पताल जयपुर, दुर्गा प्रसाद चैयरमैन कोटपुतली, पांचू राम सैनी पुर्व शिक्षा उप निदेशक,भामाशाह अमीचंद सैनी, बनवारीलाल सैनी, मुकेश सैनी यूवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बानसूर सहित समाज के मौजूद रहे.