Alwar: उदयपुर में हुई घटना के बाद अलवर जिले में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐतिहात के तौर पर पुलिस द्वारा जहां संवेदनशील इलाकों में पूर्ण निगरानी रखी जा रही है. वहीं, प्रशासन द्वारा भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- यहां राजशाही काल से चला आ रहा पशु चिकित्सालय, नौकरशाही में बदहाली का शिकार


जिला मुख्यालय के साथ ही उपखंड क्षेत्र से भी वीसी के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबुद्धजन इस बैठक से जुड़े. कलेक्टर और एसपी द्वारा जिले का माहौल शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बना रहे, इसके लिए अपील की गई. बैठक में मेंव पंचायत के संरक्षक शेरमोहम्मद, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मोहनस्वरूप भारद्वाज, जिला व्यापार समिति सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहें.