Kathoomar: खेड़ली कस्बे के थाना परिसर के सामने स्थित एक परचून की दुकान को रात को अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाया गया और सामान सहित नगदी लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार थाना परिसर के बिल्कुल ठीक सामने पाराशर किराना स्टोर के नाम से स्थित परचून की दुकान को रात को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और दुकान के अंदर लगे गेट की कुंडी को तोड़ दिया और दुकान में रखे ऑल आउट की रिफिल, घी के डिब्बे, सिगरेट बीड़ी के बंडल, चाय, क्रीम, तेल, काजू, बादाम, रिफाइंड और गल्ले में रखी 8 हजार की खेरीज सहित कुल 70 हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गए. घटना का पता सुबह तब लगा जब दुकानदार महेंद्र 5:15 बजे अपनी दुकान खोलने आया, तो उसने सामान बिखरा हुआ देखा, तब लगा और सूचना तुरंत कस्बा थाना पुलिस को दी. 


सूचना पर थानाधिकारी महावीर प्रसाद, हेड कांस्टेबल झम्मन सिंह सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है. लोगों द्वारा कहीं ना कहीं पुलिस की गश्त को लेकर भी सवालिया निशान खड़े किए है. लोगों का कहना है कि यदि पुलिस लगातार गश्त करें तो इस तरह की वारदात को अंजाम देने पर अंकुश लग सकेगा.


यह भी पढ़ें - उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने की स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग, नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सामने रखी बात


बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी कस्बे के कठूमर रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम को रात को चोरों ने निशाना बनाया था और गैस कटर से काटकर उसमें रखे 13 लाख 61 हजार पार कर ले गए. घटना को अभी 6 दिन ही हुए हैं और अब दूसरी वारदात हो गई. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दुकान थाने के सामने है और उसको चोरों ने निशाना बनाया और सेंधमारी करके नगदी सहित सामान चोरी ले गए, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई. कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना कही ना कही पुलिस की गश्त को लेकर सवालिया निशान खड़े कर रही है. लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर कस्बे के लोगों में काफी रोष व्याप्त है.


खबरें और भी हैं...


तिजारा में बच्चों के अपहरण और मर्डर के बाद अजमेर से 3 साल का बच्चा हुआ गायब


जैसलमेर में हिट एंड रन केस, सड़क पर सो रहे मजदूर का मुंह कुचलते हुए निकल गया ट्रक


भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने अलवर में पानी की समस्या के लिए बाबा बालकनाथ और राठौड़ से मांगे करोड़ों रुपए