Alwar News: अलवर एसपी के निर्देश पर खेड़ली थाना पुलिस ने ट्रक से दूध पाउडर चोरी लूट का मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले पर खेड़ली थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि बिग लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी का ट्रक ड्राइवर अलीम निवासी सहसन थाना पहाड़ी भरतपुर ने तमिलनाडु की मदर डेयरी फ्रूट वेजिटेबल कंपनी से 1480 दूध पाउडर के कट्टे भरकर हापुड़ के लिए रवाना हुआ, जिसकी कीमत एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चालक का नहीं है कोई अता-पता
जो कि खेड़ली कस्बे के हिंडौन रोड रेलवे फाटक पर खाली हालत में मिला है तथा चालक का कोई अता-पता नहीं है और माल भी गायब है. मैनेजर के अनुसार ड्राइवर से आखिरी बार सम्पर्क 7 तारीख तक हुआ था. उसके बाद उससे बातचीत नहीं हुई है और उसका मोबाइल बंद बता रहा है. साथ ही जीपीएस सिस्टम भी बंद है. 


ये भी पढ़ेंः पेपर लीक मामले ताबड़तोड़ खुलासे! अब तक 37 ट्रेनी SI सहित 70 से अधिक लोग गिरफ्तार


ड्राइवर का नहीं है अता-पता 
कंपनी मैनेजर ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आशंका जताई है कि ड्राइवर का अता-पता नहीं है. जिसके साथ अनहोनी हो सकती है. तथा दूध पाउडर लूट तथा चोरी का अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने पर जांच अधिकारी थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने जहां ट्रक मिला उस घटनास्थल का मौका मुआयना कर गहनता से जांच शुरू कर दी है .


ये भी पढ़ेंः Jodhpur News: बालेसर थाने के सामने बेहोशी की हालत में मिले 3 बच्चों सहित पति-पत्नी


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!