Jaipur News: SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में पुलिस पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना और उनसे जुड़े हुए कई हैंडल्स को गिरफ्तार कर चुकी है. पेपर लीक प्रकरण में सरगना तुलछाराम, प्रवीण बिश्नोई सहित RPSC के पूर्व सदस्य रामूराम राइका और बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Trending Photos
Rajasthan News: SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. पेपर लीक प्रकरणों की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित की गई SIT अब तक SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में 70 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में पेपर लीक गिरोह के सरगना, उनके हैंडलर और सहयोगी शामिल है. इसके साथ ही अपने स्थान पर डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास करने वाले और परीक्षा से पहले पेपर हासिल कर उसको रट परीक्षा पास करने वाले 37 ट्रेनी SI भी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
राइका और बाबूलाल कटारा भी गिरफ्तार
SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में पुलिस पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना और उनसे जुड़े हुए कई हैंडल्स को गिरफ्तार कर चुकी है. पेपर लीक प्रकरण में सरगना तुलछाराम, प्रवीण बिश्नोई सहित RPSC के पूर्व सदस्य रामूराम राइका और बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया जा चुका है. रामूराम राइका और बाबूलाल कटारा को तकरीबन 10 दिन तक आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की गई, जिसमें कुछ नए तथ्य उजागर हुए और कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए. उसके बाद अब SOG ने कुछ नए लोगों को भी अपने जांच के दायरे में लिया है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
परीक्षा से 7 दिन पहले मिला था पेपर
SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे देवेश और बेटी शोभा को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों ने परीक्षा से तकरीबन सात दिन पहले पेपर प्राप्त किया और उसी के दम पर परीक्षा पास की. परीक्षा में शोभा ने पांचवी और देवेश ने 40 वीं रैंक हासिल की, लेकिन SOG ने गिरफ्तार करने के बाद जब दोनों से वही पेपर फिर से सॉल्व करवाया तो शोभा फेल हो गई और देवेश के काफी कम नंबर आए. दोनों से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें पेपर उनके पिता रामूराम राइका ने ही बाबूलाल कटारा से लाकर दिया था. इसके बाद राइका और कटरा दोनों को भी गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को तकरीबन 15 दिन तक रिमांड पर रखने के बाद SOG ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, बाबूलाल कटारा अभी SOG की हिरासत में है, जिसे शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
रिपोर्टर- विनय पंत
ये भी पढ़ें- राजकुमारी को वश में करने के चक्कर में बर्बाद हुआ था राजस्थान का ये किला !
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!