Bansur: बानसूर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद छात्र छात्राओं के दो गुट हो गए हैं. एक गुट का कहना है की छात्र संघ अध्यक्ष को पद से नहीं हटाना चाहिए.दूसरे गुट ने छात्र संघ अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए कल मुख्यमंत्री के नाम कॉलेज के प्राचार्य और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बानसूर कॉलेज की छात्रा कोमल सैनी और महासचिव पूजा मीणा ने बताया कि छात्र संघ अध्यक्ष राहुल यादव ने महाविद्यालय में ऐसा कोई भी काम नहीं किया है जिससे की राहुल यादव को अध्यक्ष पद से हटाया जाए. हम बिल्कुल भी अध्यक्ष को हटाने के पक्ष में नहीं है.


दूसरे गुट के छात्र हरिओम गुर्जर ने बताया कि हमारे कॉलेज के छात्र छात्राओं का प्रतिनिधित्व एक अपराधी प्रवृति का छात्र कर रहा है. छात्र संघ अध्यक्ष अवैद्य शराब की तस्करी करता है और बानसूर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.हमारी मांग है कि 15 दिन के अंदर ही अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए जिसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम कॉलेज के प्राचार्य और एसडीएम को बुधवार को ज्ञापन सौंपा है. हमारी मांग है कि 15 दिन के अंदर ही बर्खास्त किया जाए और अगर अध्यक्ष को पद से नहीं हटाया गया तो कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.


प्राचार्य राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इसको लेकर बानसूर थाना अधिकारी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाएगी. रिपोर्ट को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान को भेजी जाएगी. विभाग के मार्गदर्शन के आधार पर जो भी संभावित कार्रवाई होगी वह की जाएगी. उन्होंने कहा कि समाचारों के माध्यम से पता चला है कि कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष राहुल यादव को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसकी रिपोर्ट थाना अधिकारी से ली जाएगी.


यह था मामला


बानसूर पुलिस ने 17 दिसंबर को नाकाबंदी के दौरान बानसूर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष की बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब की 4 पेटियों में 192 देसी शराब के पव्वे के साथ छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल यादव को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें- गैंग रेप: जीजा ने 16 साल की शाली को खूब चूसा, उसके भाई और बेटे ने भी किया रेप, फिर कोलकाता के रेड लाइट एरिया में छोड़ा