Alwar: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आज अलवर में विशाल भगवा रैली निकाली गई. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा. पुलिस ने 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी. वहीं इन दोनों संगठनों द्वारा इस भगवा रैली में करीब 10,000 लोगों की उपस्थिति का दावा किया गया. भगवा रैली कृषि उपज मंडी से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों होते हुए मोती डूंगरी स्थित हनुमान मंदिर पहुंची. रैली में गाड़ी के ऊपर बैठकर सांसद बाबा बालक नाथ भी शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलवर में आज माहौल पूरी तरह भगवामय नजर आया , जय श्री राम और जय वीर बजरंगी के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा . मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा कृषि उपज मंडी से इस भगवा रैली का शुभारंभ किया गया. पुलिस प्रशासन ने इस भगवा रैली में ड्रोन से निगरानी रखी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया. एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि सुरक्षा में एहतियात के तौर पर पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है. रैली के दोनों तरफ आगे पीछे पुलिस बल तैनात किया गया है , छतों पर भी जवान तैनात किए गए है .


रैली अग्रसेन सर्किल ,भगतसिंह सर्किल से होते हुए पंसारी बाजार से होते हुए मोतीडूंगरी स्थित संकट मोचक हनुमान मंदिर पहुंची. रैली में डीजे की धुन पर लोग नाचते हुए नजर आए और महिलाएं हाथ में ध्वज लेकर चलते हुए नजर आई और तरह तरह की अनेकों भगवान स्वरूप की झांकिया भी मौजूद थी. भगवा रैली का जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया.


इस दौरान अलवर सांसद बालक नाथ , पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा , शहर विधायक संजय शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं व्यापारी संगठन द्वारा घंटा घर पर पुष्प वर्षा की गई और ड्रोन से फूल बरसाए गए. पूरा शहर भगवा हो गया. विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दिलीप मोदी ने बताया कि आज भगवा रैली निकाली गई और यह भगवा रैली कृषि उपज मंडी से शुरू होकर पूरे शहर में होते हुए मोती डूंगरी हनुमान मंदिर पहुंची. जहां रैली का समापन किया गया. इस भगवा रैली में करीब दस हजार के आसपास लोग मौजूद थे.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन


यह भी पढ़ेंः राजस्थान सरकार को इस साल हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई


यह भी पढ़ेंः अगर करते हैं किसी से प्यार, तो जरूर जान लें जया किशोरी के ये बातें