Alwar: राजस्थान के अलवर सदर थाना पुलिस द्वारा जुलाई माह में की गई अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब्त अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर ले जाने और पुलिस जाब्ते पर हमला करने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक टैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीओ ग्रामीण अमित चौधरी ने बताया कि जुलाई महीने में चौकी के सहायक उप निरीक्षक द्वारा तेहड़पुर गांव में अवैध खनन होने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पुलिस जाब्ता रवाना किया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पत्थरों से भरे हुए पकड़ा और उसके बाद जैसे ही पुलिस दोनों पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर थाने पर आ रही थी उसी दौरान करीब ग्यारह लोगों ने पत्थर से भरी दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ा लिया और पुलिस जाब्ते के साथ मारपीट कर फरार हो गए. 


यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी 'पीली ओढ़नी वाली महिला', इंटरनेट पर वायरल


जिस पर राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की, जिस पर पुलिस ने पूर्व में इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर से भरी हुई जब्त की और उसके बाद अन्य आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी जिस पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


फिलहाल अभी तक पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जब्त कर लिया. पकड़े गए यह पांचों आरोपी मंगलवास के रहने वाले हैं जो अवैध खनन कर अवैध खनन पत्थरों का परिवहन करने का कार्य करते हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पांचों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.


खबरें और भी हैं...


Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत


Bizzare News : एक रात की ही क्यों होती किन्नर की शादी ?


लव ट्रायंगल में ‘लेडी डॉन' रेखा मीना ने करवाया दोस्त का मर्डर! देखें तस्वीरें