Alwar: राज्य सरकार द्वारा खेड़ली को उप तहसील का दर्जा देते हुए यहां उप तहसील कार्यालय की घोषणा कर कार्यालय की स्थापना की गई थी.जबकि 4 साल बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के एक बंद पड़े स्कूल में  उप तहसील कार्यालय चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार द्वारा 2022 -23 में भवन निर्माण का बजट स्वीकृत होने के बाद राजस्व बोर्ड को राशि आवंटन नहीं होने से भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के बजट के दौरान खेड़ली कस्बे को उप तहसील का दर्जा दिया गया था. करीब 2 साल के इंतजार के बाद उप तहसील कार्यालय कस्बे के एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 के भवन में शुरू किया गया. 


बंद पड़े स्कूल के हॉल को नगर पालिका द्वारा रंगाई पुताई कर तैयार कराया गया. जिसके बाद उप तहसील कार्यालय को शुरू किया गया. इस बंद पड़े स्कूल भवन में उपतहसील, सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय, सहायक अभियोजन अधिकारी कार्यालय, इंदिरा रसोई संचालित है.


कस्बे के एक दानदाता द्वारा उप तहसील कार्यालय हेतु करीब 1500 मीटर जमीन उपलब्ध करा दी. जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा 10 मार्च 2022 में भवन निर्माण के लिए दो करोड़ 82लाख 75 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की लेकिन सरकार द्वारा इसकी वित्तीय स्वीकृति नहीं दी गई और ना ही राजस्व बोर्ड को बजट उपलब्ध कराया गया.


जिसके कारण उप तहसील कार्यालय भवन का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है.अब शिक्षा विभाग द्वारा इस भवन मे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला गया है. जिसके चलते उपतहसील, सहायक अभियोजन अधिकारी कार्यालय, सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय, इंदिरा रसोई को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाना है.


 उपतहसील कर्मचारियों द्वारा अस्थायी भवन की तलाश शुरू


उपतहसील कार्यालय के लिए उपतहसील कर्मचारियों द्वारा अस्थायी भवन की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं शिक्षा विभाग ने भवन खाली कराने को लेकर नोटिस दिया है.


बिल्डिंग को खाली कराने का नोटिस भी जारी


खेड़ली तहसील कार्यालय शिक्षा विभाग के बंद पड़े सरकारी स्कूल के भवन में संचालित है. जिसमें अब राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है. जिसका साइन बोर्ड भी शिक्षा विभाग ने गेट पर लगा दिया है. अब शिक्षा विभाग ने राजस्व विभाग से उक्त बिल्डिंग को खाली कराने का नोटिस भी दे दिया है. जिसके कारण उपतहसील भवन का निर्माण शीघ्र होना जरूरी है.


यह भी पढ़ें- 


Cyclone Biparjoy: राजस्थान में कहर बरपा रहा बिपोर्जॉय, ट्रेनें रद्द, जिम-कोचिंग सेटर सब हुए बंद


बाड़मेर-जालोर में बिपोर्जॉय का कहर, उखड़ गए पेड़, लबालब हुईं सड़कें