Alwar News: राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर रविवार को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोनोग्राफी मशीन व सेंट्रल लैब उद्घाटन कार्यक्रम भी रखा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र सिंह यादव दोपहर 1 बजे दशमेश कालोनी स्थित विधायक जन सेवा केंद्र का उद्घाटन करने के लिए पहुंचने वाले थे लेकिन किसी कारणवश व शाम को 4:30 उद्घाटन करने के लिए पहुंचे. 


यह भी पढ़ेंः बाड़मेर बॉर्डर से बेच दी गई 2350 बीघा जमीन, टीना डाबी करेंगी जांच


विधायक सुखवंत सिंह के विधायक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. उसके बाद रामगढ़ सामुदायिक सामुदायिक केंद्र पर सेंट्रल लैब और सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे. उनके साथ विधायक सुखवंत सिंह भी मौजूद रहे. 


केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन के साथ रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं के बारे में बीसीएमओ अमित राठौड़ और सीएचसी प्रभारी बाबूलाल यादव से जानकारी ली. प्रभारी बाबूलाल यादव ने सीएचसी पर सुविधाओं के बारे में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. साथ हीं, बेडों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई. वहीं, मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शाम तक करीबन 27 यूनिट रक्तदान हुआ. 


केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक जन सेवा केंद्र खुलने से रामगढ़ क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा क्योंकि कोई भी काम के लिए विधायकों के पीछे घूमने नहीं पड़ेगा. केवल विधायक जन सेवा केंद्र पर ही उनकी जन समस्या सुनकर उनका निवारण किया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः दौसा में टीचर ऑफिस में बुलाकर दिखाता छात्राओं को अश्लील वीडियो, फिर करता छेड़छाड़


इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, राजेंद्र कसाना, पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, भाजपा नेता देवेंद्र दत्ता, निर्मल सुरा, गोविंद सैनी, भगवान सैनी, एडवोकेट राजकुमार यादव, एडवोकेट दिनेश शर्मा,गगनदीप जिला पार्षद तमाम भाजपा के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.