Alwar, Kishangarh Bas News: अलवर  के किशनगढ़ बास में डॉक्टर अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी के चुनाव किशनगढ़ बास कस्बे के पीजी कॉलेज में सम्पन्न हुए. प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी चुनाव में तहसील किशनगढ़ बास, तिजारा, टपूकड़ा, कोटकासिम, खैरथल, हरसौली, भिवाड़ी के प्रबुद्ध नागरिकों नें मतदान किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर चुनाव पार्टी के जोनल मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार तहसीलदार हरसौली, सेक्टर ऑफिसर रामकिशन तहसीलदार खैरथल, पीआरओ बनवारी लाल प्रधानाचार्य उच्च माद्यमिक विद्यालय मौठूका, पीओ रामनिवास व्याख्याता उच्च माद्यमिक विद्यालय किशनगढ़ बास, पीओ बिसम्बर दयाल वरिष्ठ अध्यापक नांगल सालिया, पीओ राजेश मेघवाल अध्यापक बृसंगपुर व पीओ योगेन्द्र कुमार अध्यापक माजरा तिजारा नें चुनाव सम्पन्न कराएं. चुनाव प्रक्रिया में कुल 268 मतदाओं में से 171 मतदाताओं नें मतदान किया.


ये भी पढ़ें- RPSC News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, 17 नवंबर तक कर सकेंगे वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन