Alwar News: अलवर में राजीविका राज सखी कैफे व रेस्टोरेंट का शुभारंभ, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया उद्घाटन
Alwar News: अलवर सांसद भूपेंद्र यादव व विधायक संजय शर्मा ने आज मिनी सचिवालय में राजीविका कैंटीन का उद्घाटन किया ओर नगर निगम की लगी प्रदर्शनी कि सराहना की. वही आज दिन भर करेंगे अलवर के विभिन्न प्रोग्राम में शिरकत.
Alwar News: अलवर के मिनी सचिवालय में राजीविका कैंटीन का केंद्रीय बैंक पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने उद्घाटन किया. इस दरमियान उनके साथ राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा,रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह मौजूदरहे. राजीविका राज सखी कैफे व रेस्टोरेंट का उद्घाटन कर कहा अब बाहर से सामान मनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, संचालक महिलाओं को बधाई दी.
जानकारी के अनुसार आज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व राज्य मंत्री संजय शर्मा ने भवानी तोप के समीप अलवर के मिनी सचिवालय सभागार में राजीविका राज सखी कैफे व रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया और वहाँ मोके पर दोनों मंत्रियों ने पट्टिका का उद्घाटन कर. केन्टीन संचालक महिला को बधाई दी. वही अगर बात की जाये तो पहुचने के बाद मंत्री संजय शर्मा सहित प्रसासनिक अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया.
सचिवालय में नगर निगम की तरफ से लगी प्रदर्शनी की सराहना की. उसके बाद राजीविका में पहुचकर वहाँ व्यवस्था व साफ सफाई का जायजा लिया और उसके बाद राजीविका की पट्टिका का उद्घाटन किया. जिस समय जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला, राज्य मंत्री संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक सहित विभिन्न प्रसासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड.