Alwar: पेंशनर भवन में शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन, होगा फ्री में इलाज
अलवर के स्कीम नंबर दस स्थित पेंशनर भवन में शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. आयुर्वेद चिकित्सक यादराम गुर्जर ने बताया कि पेंशनर भवन में 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में छार सूत्र का शल्य करण किया जा रहा है.
Alwar: अलवर के स्कीम नंबर दस स्थित पेंशनर भवन में शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. आयुर्वेद चिकित्सक यादराम गुर्जर ने बताया कि पेंशनर भवन में 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में छार सूत्र का शल्य करण किया जा रहा है. अब तक करीब 70 लोगों को इस शिविर में लाभ दिया जा चुका है.
शिविर में रोगियों को निशुल्क दवाई वितरण की जा रही है. यह शिविर 10 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होगा. उसके बाद सात दिवसीय बाद मरीज को दोबारा बुलाकर उसे चिकित्सा में परामर्श दिया जाएगा. यह शिविर राज्य सरकार के स्तर पर लगाया गया है और राज्य सरकार के जरिए ही मरीजों को रहने खाने दवाइयां और ऑपरेशन की निशुल्क व्यवस्था की गई है.10 अक्टूबर से शुरू हुए इस शिविर में अब तक करीब 300 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जिनका अब रजिस्ट्रेशन के बाद इलाज किया जाएगा.
खबरें और भी हैं...
Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान
Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है