अलवर के `मेरा बूथ सबसे मजबूत` की बैठक में झगड़ा, जिला उपाध्यक्ष का फाड़ा कुर्ता
Alwar news: कस्बे के भनोखर मंडल की घाटा भवर गांव में मेरा बूथ सबसे मजबूत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन मंदिर परिसर के पास एक धर्मशाला में किया गया. बैठक के दौरान विस्तार रविन्द्र कौशिक द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जा रहा था.
Alwar,khedli: कस्बे के भनोखर मंडल की घाटा भवर गांव में मेरा बूथ सबसे मजबूत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन मंदिर परिसर के पास एक धर्मशाला में किया गया. बैठक के दौरान विस्तार रविन्द्र कौशिक द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जा रहा था. जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा ने बताया कि तभी नरपत यादव आया और आते ही विस्तारक से अभद्रता करने लगा और गाली-गलौज करने लगा और जो महिला डायरेक्टर हैं.
मंच पर बैठने को लेकर अड़ा
उसका देवर राजमजीत को मंच पर बैठाने को लेकर अड गया. विस्तारक द्वारा नरपत यादव को समझाने की कोशिश की गयी. और इसे पार्टी के नियमों के विरुद्ध बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग होना बताया. जिसमें सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही मंच पर बैठाने की बात कही. जिस पर नरपत यादव भड़क गया और विस्तार सहित महामंत्री पूरण सिंह से धक्का मुक्की करने लगा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता बीच बचाव करने लगे तो मामला तूल पकड़ गया और विवाद और अधिक बढ़ गया. वहीं इस दौरान बीच बचाव कर रहे जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा का किसी ने कुर्ता फाड़ दिया. जिसकी विडियो भी सामने आयी है. जिसमें जिला उपाध्यक्ष बिना कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की निंदा
हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी कड़ी निन्दा की है. और पार्टी के जो उच्चाधिकारियो को अवगत कराया गया है. उधर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा ने बताया कि मुन्नी देवी द्वारा दो गाड़ियां भरकर कुछ असमाजिक तत्वों को बुलाया गया और बैठक का माहौल खराब किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुन्नी देवी ने ही नरपत को फोन करके बुला था. और पहले से ही प्लैनिंग की गयी थी.
Reporter- Asheesh Maheshwari
ये भी पढ़ें...मुझे सभी कुंवारों की लिस्ट दो, मैं सब की शादी करवा दूंगा- किरोड़ी लाल मीणा