Alwar: अलवर जिले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान शहर के स्कीम नम्बर एक पर बने सांसद बालक नाथ के कार्यालय पर सांसद बालक नाथ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के  चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः कांग्रेस चिंतन शिविर में परिवर्तन की लहर, इन महानायकों के पोस्टर से पटा है उदयपुर शहर


बता दें कि, इस दौरान सांसद बालक नाथ ने कहा कि, भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत का विशेष योगदान रहा है. उनके मुख्यमंत्री रहते हुए, अयोध्या में राम मंदिर का सपना देखा था, जिसको आज पूरा किया गया है. वहीं, आमजन और गरीब लोगों को साथ में लेकर चलने वाले ऐसे नेता जिन्होंने एक-एक कार्यकर्ता को एकत्रित कर भाजपा को एक बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित किया. 


उनके जरिए किए गए कामों को याद कर उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय भैरू सिंह शेखावत की ही देन है कि आज भाजपा एक संगठित पार्टी होकर अपना कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत ने विपरीत समय में  भी भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और उसके विजन को जनता  तक पहुंचाने का काम  किया. उन सपनों को साकार करते हुए, भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित होकर पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है.