कांग्रेस चिंतन शिविर में परिवर्तन की लहर, इन महानायकों के पोस्टर से पटा है उदयपुर शहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1185445

कांग्रेस चिंतन शिविर में परिवर्तन की लहर, इन महानायकों के पोस्टर से पटा है उदयपुर शहर

 ताज अरावली रिसोर्ट में आयोजित हो रही कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में पार्टी के नेता परिवर्तन के लिए चिंतन और मंथन कर रहे हैं, लेकिन शिविर के आगाज से पहले ही पार्टी के अंदर होने वाले परिवर्तन के संकेत शहर भर में लगे शिविर के पोस्टर और फ्लैक्स के माध्यम से दे दिया गया था. फिर बात शिव

कांग्रेस चिंतन शिविर में परिवर्तन की लहर, इन महानायकों के पोस्टर से पटा है उदयपुर शहर

उदयपुर: ताज अरावली रिसोर्ट में आयोजित हो रही कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में पार्टी के नेता परिवर्तन के लिए चिंतन और मंथन कर रहे हैं, लेकिन शिविर के आगाज से पहले ही पार्टी के अंदर होने वाले परिवर्तन के संकेत शहर भर में लगे शिविर के पोस्टर और फ्लैक्स के माध्यम से दे दिया गया था. फिर बात शिविर को लेकर लगने वाले पोस्टर की ही क्यों न हो. आम तौर पर इस तरह के आयोजन में कांग्रेस पार्टी की ओर से लगने वाले पोस्टर में नेहरू- गांधी परिवार को तव्वजो दी जाती है, लेकिन परिवर्तन के लिए आयोजित हो रहे इस शिविर के लिए पार्टी ने अपनी इस परंपरा को बदल कर बदलाव का संकेत दे दिया है.

वर्षों बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस पार्टी नेहरू-गांधी परिवार के पोस्टर के साथ उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं को अपने पोस्टर में स्थान दिया है, जिन्होंने देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दिया है. पार्टी के यह पोस्टर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल के बीच प्रमुख चौराहों और मार्गों पर लगया गया है. इसके साथ ही उनके प्रेरणास्पद विचारों को भी अंकित किया गया है. ताकि देश निर्माण में कांग्रेस पार्टी के योगदान को लोगों तक पहुंचाया जा सके.

यह भी पढ़ें: गेहूं के बाद चने की खरीद में उछाल, इतने रुपये बढ़ी MSP, जानें कितने हजार पहुंची कीमत

परिवर्तन का संदेश देने की कवायद

नव संकल्प शिविर में लगे इन पोस्टर के माध्यम से पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आम जन को एक नया संदेश देने का प्रयास किया है, जिससे उनके बीच यह संदेस दिया जा सके कि पार्टी अपनी पुरानी विचारधारा से कोई समझौता नहीं करेगी. साथ इस इस कवायद से पार्टी ने विपक्ष की ओर से लगने वाले परिवारवाद के आरोप का भी जवाब दे दिया.

यह भी पढ़ें: चिंतन शिविर में प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, नहीं तो भूल जाइए 2024 का चुनाव

युवाओं को भी रास आ रहा प्रयास

कांग्रेस पार्टी की ओर से नव संकल्प शिविर के पोस्टर में स्वतंत्रता सेनानियों को स्थान देने की यह पहल युवाओं को भी रास आ रही है. युवाओं का कहना है कि अब तक जिनके बारे में किताबों में पढ़ा, उनके पोस्टर देखना अपने आपमें प्रेरणाप्रद है.

इन महानायकों के सजे हैं पोस्टर

नव संकल्प शिविर के पोस्टर में पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल, भीमराव अंबेडकर के साथ मौलाना अबुल कलाम, भगत सिंह और गोपाल कृष्ण गोखले, सुभाष चन्द्र बोस, रवींद्रनाथ टैगोर और लाला लाजपत राय और सरोजनी नायडु के पोस्टर लगाए गए हैं.

वहीं, मनमोहन सिंह के साथ पीवी नरसिम्हा राव, लाल बहादुर शास्त्री और डॉ राजेन्द्र प्रसाद का पोस्टर लगाए गए हैं. ये तमाम वो चेहरे हैं जिन्होंने देश को आजादि या राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिन्हें अब तक पोस्टर में स्थान नहीं दिया था, लेकिन पार्टी में हो रहे बदलाव की कवायद इन महापुरुषों को याद करने के साथ ही कि गई है. अब कांग्रेस का यह कदम पार्टी को कितना लाभ दे पाएगा. यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

रिपोर्टर- अविनाश जगनावत

Trending news