किशनगढ़बास में महात्मा गांधी दर्शन से प्रशिक्षण लेने वाले गांधीवादी कार्यकर्ताओं की SDM ने ली बैठक, दिए ये निर्देश
अलवर जिले के किशनगढ़बास में महात्मा गांधी दर्शन से प्रशिक्षण लेने वाले गांधीवादी कार्यकर्ताओं की SDM ने बैठक ली. जिसमें अहिंसा प्रकोष्ठ में सहभागिता निश्चित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.
Alwar: अलवर जिले के किशनगढ़बास उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में बैठक के आयोजित में की गई. जिसमें उपखंड अधिकारी ने महात्मा गांधी से जुड़े गांधी के विचारों के अनुसार मानवता के कार्यों में निस्वार्थ भाव से समर्पित जमीनी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर जिले की अहिंसा प्रकोष्ठ में सहभागिता निश्चित करने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
किशनगढ़बास उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले गांधीवादी और गांधीवादी कार्यकर्ताओं की ओर से सद्भावना दिवस मनाने के लिए उपखंड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में महात्मा गांधी से जुड़े गांधी के विचारों के अनुसार मानवता के कार्यों में निस्वार्थ भाव से समर्पित जमीनी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर जिले की अहिंसा प्रकोष्ठ में सहभागिता निश्चित करने के लिए बैठक में चर्चा हुई.
साथ ही महिला उत्थान के कार्य में शामिल लोगों, शांति के लिए कार्यरत युवाओं, गांधीवादियों के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति में सद्भावना और शांति के साथ-साथ विकास विषय पर उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा ने सुझाव दिए. इस मौके पर बैठक में मेहरदीन खान, पूर्व सरपंच फकीरचंद, खैरथल पार्षद नारायण छंगानी, एडवोकेट सरदार टिंकु सिंह, एडवोकेट सुरेश कुमार, राधा शर्मा, गुलाब शर्मा, ललिता देवी आदि मौजूद रहे.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें:
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है
टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी