Alwar: अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में एक व्यापारी को 20 लाख रु रंगदारी के लिए बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी दी है. व्यापारी ने थाने में मामला दर्ज कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र हसन खान मेवात नगर में रहने वाले एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने के बाद व्यापारी ने शिवाजी पार्क थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. व्यापारी चंद्रप्रकाश निवासी हसन खान मेवात नगर ने बताया कि उसका अपना स्कूल कॉलेज और पशु आहार का व्यवसाय है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- झुंझुनूं: उत्साह और उमंग के साथ मनाई अग्रसेन जयंती, ये लोग रहे मौजूद


साथ ही एक व्यक्ति पिछले 5 दिन से विभिन्न नंबरों से उन्हें धमकियां दे रहा है और फोन पर जान से मारने की धमकी देने के बाद इसकी शिकायत शिवाजी पार्क थाने में दी गई है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले भी उनके पास इस तरह का धमकी भरा फोन आया था उस समय उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया पिछले 5 दिन से लगातार फोन पर धमकी उन्हें मिल रही है. 1 दिन में करीब 8 से 10 बार वह व्यक्ति अलग-अलग नंबरों से फोन करता है.


चंद्रप्रकाश के फोन नहीं उठाने पर उसने घर पर रहने वाले उसके नाम से अलॉट दूसरी सिम पर फोन किया और फोन चंद्र प्रकाश की पत्नी ने उठाया उक्त व्यक्ति ने उनसे चंद्र प्रकाश को जल्दी मिलवाने की धमकी दी और कहा कि अंजाम भुगतने को तैयार रहें. इसके बाद उनकी पत्नी घबरा गई और उसने तुरंत ने चंद्र प्रकाश को बताया जिसके बाद शिवाजी पार्क थाने में इसकी शिकायत दी गई. इस मामले में शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस ने चंद्रप्रकाश के घर पर पहुंचकर उसके बयान भी दर्ज किए हैं.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


जयपुर से रवाना हुई भगवान श्री निष्कलंक प्रतिमा की शोभायात्रा, पूर्व मुख्यमंत्री ने की शोभायात्रा की पूजा