Alwar: राजस्थान के अलवर आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर आज से स्कीम 10 स्थित पेंशनर भवन में आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा क्षार सूत्र विधि से बवासीर, भगंदर, फिसर और गुदभ्रंश आदि रोगों की शल्य चिकित्सा जांच और परामर्श किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव


शिविर प्रभारी डॉ. यादराम गुर्जर ने बताया कि शिविर में रोगी के रहने, खाने और औषधियों की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है. रोगी अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी, एक कटोरी, प्लेट, गिलास, चम्मच और सफेद चादर लेकर आएं. शल्य चिकित्सा शिविर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में संचालित औषधालय के डॉ. यादराम गुर्जर और उनकी टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है. शिविर में महिला और पुरुषों के अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं. डॉ. यादराम गुर्जर ने बताया अजमेर से करीब 75 बेड मंगाए गए हैं, जब तक इन बेडों को भरा नहीं जाएगा तब तक शल्य चिकित्सा जारी रहेगी. 


उन्होंने बताया सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और राजकीय सामान्य चिकित्सालय में जांच की जा रही है. 3 बजे के बाद जांच के आधार पर शल्य चिकित्सा द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बवासीर भगंदर जैसी बीमारी आजकल के खानपान को लेकर हो रही है. क्योंकि लोग फास्ट फूड जैसी चीजों का सेवन कर रहे हैं. इससे पेट की बीमारी के साथ-साथ बवासीर भगंदर जैसी बीमारियां हो रही है.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


रक्षक बना भक्षक: पुलिस की बर्बरता से कांपा परिवार, नाबालिगों को नंगा कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने और दागने की धमकी..


Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती