Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1384151

Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव

Gold-Silver Price Update: जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव आज सोना 552 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

 

सोना चांदी

Jaipur: राजस्थान में त्योहारी सीजन आते ही जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन दिन गुरुवार को जहां सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी सस्ती हुई. आपको बता दें कि गुरुवार को सोना 552 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार के दिन  सोना 899 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51286 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी 364 रुपए सस्ता होकर 60670 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई.

त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि गुरुवार को चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि त्योहारी सीजन में एकाएक सोने और चांदी की मांग अचानक बढ़ गई है. माना जा रहा है कि सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कारोबारियों का कहना है कि इस बार दिवाली सीजन के दौरान एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकती है. फिलहाल नई खरीद खुदरा दुकानदारों की ओर से भी निकली है. अंतराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बावजूद सोना और चांदी में आई तेजी दीपावली की रंगत को बयां कर रही है. शेयर बाजार में लगातार हलचल के चलते भी निवेशकों का रूख कीमती धातुओं की ओर होने लगा है. 

सोना कीमतों में तेज, चांदी नरम

गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 552 महंगा होकर 51838 रुपए
23 कैरेट वाला सोना 549 रुपया महंगा होकर 51630 रुपए
22 कैरेट वाला सोना 506 रुपया महंगा होकर 47484 रुपए
18 कैरेट वाला सोना 414 रुपया महंगा होकर 38879 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 323 रुपए महंगा होकर 30325 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ
पर चांदी 364 रुपए सस्ता होकर 60670 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई

वहीं, जयपुर में गुरूवार को  सोना 24 कैरेट 53 हजार रुपए 150 प्रति दस ग्राम रहा. जेवराती सोना भी 50 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम से स्तर पर बना रहा. चांदी कीमतों में आज 200 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53,150 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,900 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की  कीमत 200 रुपए प्रति किलो का मंदा रहा. त्यौहारी मांग को देखते हुए किमतों में अभी उछाल देखने को मिल सकता है. 

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती

रक्षक बना भक्षक: पुलिस की बर्बरता से कांपा परिवार, नाबालिगों को नंगा कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने और दागने की धमकी..

Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती

ये भी देखे

Trending news