Khatumar: खेड़ली कस्बा नगरपालिका परिसर में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पालिका परिसर में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संघ अभियान के तहत पालिका परिसर में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व चैयरमेन गोपाल सिंह नरूका रहे तथा अध्यक्षता नगरपालिका चैयरमेन संजय गीजगढिया द्वारा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का नगरपालिका अधिकारियों व पार्षदों द्वारा माल्यार्पण व साफा बंधन कर स्वागत किया गया. जिसके बाद पट्टा वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा के द्वारा 25 लोगों को मौके पर पट्टों का वितरण किया गया. साथ ही विधायक द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसके दौरान नंबर 4 की महिलाओं द्वारा गांधी पार्क के पास स्थित क्योसको दुकानों को हटाने को लेकर विधायक को अवगत कराया गया. जिस पर विधायक वाद्वारा सुनई के दौरान जल्द ही उन दुकानों को जेसीबी की सहायता हटवाया.


नगरपालिका पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश चंद जैन द्वारा अनुसुचित जाति वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा को नगरपालिका के पास पेड़ लगाने को लेकर किए गये गड्डों में अभी तक पेड़ नहीं लगाकर उसका भुगतान किया जाने को लेकर अवगत कराया गया. साथ ही अनेक लोगों व वार्ड वासियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं के बारे में भी विधायक को अवगत कराया गया. जिस पर विधायक बाबूलाल बैरवा द्वारा समस्याओं को सुनकर जल्द ही उनका निराकरण करने की बात कही गई.


इस मौके पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी किंग पाल सिंह राजोरिया, जेइयन पवन गुप्ता, विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा, नगरपालिका पार्षद मुरारी लाल सैनी, राजकुमार जैन, हरवीर गुर्जर, चीनेश कंसल, वीरेंद्र नरूका, देवेंद्र नरुका, साहिल बंसल, समुंदर सिंह मीणा, पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश चंद जैन, गोविंद साहू, भगवान सहाय सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें