Mundawar: अलवर जिले के नीमराना पुलिस ने बीते दिन ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि में बाइक सवार के साथ मारपीट करते हुए बाइक और मोबाइल फोन लूट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीमराना थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पकंज मेहता पुत्र खेमचन्द अहीर निवासी जखराना कलां ने थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया. मैं विजयसिंहपुरा से मेरे गावं जखराना जा रहा था तो माजरी से दोसोद के रास्ते से होते करीब 9:30 बजे के आस-पास माजरी से दो किलोमीटर और दोसोद से पहले एक पुराना ईंट भट्ठा के पास दोसोद की ओर से एक मोटरसाइकिल पर चार जनें आए और उन्होंने मुझसे पहले तो मेरा गांव पूछा और उसके बाद मेरे से मारपीट करने लग गए. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Union Election Result Live: किसके सिर सजेगा कैंपस किंग का ताज, आज होगा फैसला


उनके पास पिस्टल थी जिसको उन्होंने मेरी कनपटी पर लगा दी, जिससे मैं बुरी तरह घबरा गया. साथ ही उन्होंने मेरे साथ मारपीट करते हुए बाइक और मोबाइल फोन लूट ले गए, जिस पर एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर महेन्द्रसिंह एएसआई मय टीम के द्वारा प्रतापसिंहपुरा मोड़ से मुल्जिम रोबिन पुत्र सतीश यादव निवासी डूमरोली को गिरफ्तार किया. घटना में छीना गया मोबाइल जब्त किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी वारदात खुलने की संभावना है.


अलवर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें


पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना


बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद