Ram Mandir: अलवर के 125 किलो शुद्ध शहद से होगा प्रभु श्रीराम का अभिषेक, 13 जनवरी को रथ होगा रवाना
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी का रामलला विराजमान होंगे. वहीं, उनके अभिषेक के लिए अलवर से 125 किलो शुद्ध शहद राम मंदिर भेजा जा रहा है. इसका एक विशेष रथ 13 जनवरी को रवान होगा.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसका इंतजार देशभर में ब्रेसबी से हो रहा है. इस खुशी के मौके को सभी लोग दीवाली के रूप में मनाने वाले हैं. वहीं, पूरे भारत से राम मंदिर के लिए कई चीजें पहुंच रही हैं, जिनका इस्तेमाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में किया जाएगा.
वहीं, राजस्थान के अलवर से प्रभु श्रीराम के लिए 125 किलो शुद्ध शहद भेजा जा रहा है, जिससे भगवान श्री राम का अभिषेक किया जाएगा. यह शहद अलवर जिले से 13 जनवरी को रथ से रवाना किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: पेरिस में भी गूंजेगा जय श्री राम, एफिल टॉवर पर होगी भगवान राम की आरती
रामलाल का अभिषेक
अलवर जिले से 125 किलो शहद एक-एक किलो के डब्बे में भरकर भेजा जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने बताया कि अलवर वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम के प्रमुख स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज की प्रेरणा से 125 किलो शहद अयोध्या राम मंदिर भेजा जाएगा. इससे शहद से रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त अभिषेक होगा.
अलवर से जाएगा राम मंदिर शुद्ध शहद
उन्होंने कहा कि यह पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है. देशभर के अलग-अलग राज्यों से प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनेकों चीजें आ रहा है, वहीं, अलवर से शुद्ध शहद भेजा जाएगा. अयोध्या प्रन्यास मंडल के संदेश पर विश्व हिंदू परिषद में अलवर से शहद अयोध्या भेजने का फैसला किया है.
विशेष रथ हो रहा तैयार
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में प्रभु श्री राम के अभिषेक होने वाला शहद अलवर से 13 जनवरी को एक रथ के द्वारा भेजा जाएगा. इसके लिए एक विशेष रथ तैयार किया जा रहा है, जो 13 जनवरी को सुबह 9:30 बजे पुराना कटला सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से अयोध्या राम मंदिर के लिए रवाना किया जाएगा. बता दें कि शहद को एक-एक किलो के 125 बॉक्स में पैक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: जानिए 29 राज्यों में राम के नाम पर कितने गांव है?