Ram Mandir: पेरिस में भी गूंजेगा जय श्री राम, एफिल टॉवर पर होगी भगवान राम की आरती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2054776

Ram Mandir: पेरिस में भी गूंजेगा जय श्री राम, एफिल टॉवर पर होगी भगवान राम की आरती

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसके लिए देश के साथ-साथ पेरिस के एफिल टॉवर पर भी भगवान राम की आरती होगी और जय श्री राम गूंजेगा. 

Ram Mandir: पेरिस में भी गूंजेगा जय श्री राम, एफिल टॉवर पर होगी भगवान राम की आरती

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. दिल्ली, मुंबई से लेकर बिहार का मिथिला, कर्नाटक का रामनगर सभी जगहों पर धूमधाम से तैयारियां की जा रही हैं.  

वहीं, अयोध्या से 7,000 किलोमीटर से अधिक दूर पेरिस भी जय श्री राम का नारा गूंज रहा है. पेरिस में प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले यात्रा निकलेगी. इसके अलावा पेरिस में रहने वाले भारतीयों ने 21 जनवरी को अयोध्या मंदिर महोत्सव के तहत भगवान राम की महिमा का जश्न के लिए दो कार्यक्रमों का आयोजन किया है. लोगों का कहना है कि यह कार्यक्रम रविवार को होने वाले हैं ताकि इनमें ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो पाएं. 

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: जानिए किस चीज से बना राम मंदिर, ना सीमेंट, ना लोहा

पेरिस में निकलेगी राम रथ यात्रा 
अयोध्या मंदिर महोत्सव के तहत सबसे पहले राम रथ यात्रा निकलेगी, जिसे फ्रांसीसी राजधानी के मुख्य इलाकों में ले जाया जाएगा. इस दौरान पूजा और आरती, प्रसाद का वितरण होगा. इसके बाद सांस्कृतिक प्रदर्शनी होगी. दोपहर 12 बजे प्लेस डी ला चैपल से राम रथ यात्रा शुरू होगी और प्लेस डी ट्रोकैडेरो, जहां प्रतिष्ठित एफिल टॉवर है पर दोपहर 3 बजे समाप्त होगी.

एफिल टॉवर पर होगी भगवान राम की आरती
राम रथ यात्रा सुबह 10.30 बजे ला चैपल में गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना और विश्व कल्याण यज्ञ के साथ शुरू होगी. इसके बाद यात्रा प्लेस डी ला रिपब्लिक, मुसी डे लौवर, प्रतिष्ठित आर्क डी ट्रायम्फ से होकर गुजरेगी और प्लेस डी ट्रोकैडेरो पहुंचेगी. राम रथ यात्रा होने के बाद एफिल टॉवर पर पूजा और आरती होगी. इसके लिए भगवान राम के विशाल पोस्टर और बैनर का ऑडर्र दिया गया है. भगवान राम के विशाल पोस्टर और बैनर एफिल टॉवर के आसपास लगाया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: जानिए 29 राज्यों में राम के नाम पर कितने गांव है?

 

Trending news