Alwar: राजस्थान के अलवर में कब्रिस्तान की जमीन को पहले खाते दारी में चढ़ाना फिर अपने ही आदेश को रद्द करने एसडीएम प्यारेलाल सौंठवाल और तहसीलदार कमल पचौरी की गम्भीर लापरवाही सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. कब्रिस्तान की जमीन को निजी खातेदारी में करना अलवर एसडीएम प्यारेलाल सौंठवाल और तहसीलदार कमल पचौरी को भारी पड़ गया. पहले कब्रिस्तान की जमीन को मिलीभगत कर खातेदारी में करने और फिर बढ़ते विरोध को देखते हुए अपने ही आदेश को वापिस लेने के मामले में सरकार ने दोनों अधिकारियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही इस मामले में आज पूर्व मंत्री नसरू खान के नेतृत्व में मेव समाज के लोगो ने अलवर में मौन जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंच कर कब्रिस्तान की जमीन को खुर्द फर्द करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ जिले की अन्य कब्रिस्तान की जमीनों की भी जांच करने की मांग ऊठाई.


दरअसल 12 अगस्त को एसडीएम प्यारेलाल सौंठवाल ने एक निर्णय देते हुए जेल चौराहा स्थित कब्रिस्तान की जमीन खातेदारी के अधिकार मन्नू बनाम सरकार केस में खातेदारी में अधिकार मिलने के बाद मेब समुदाय में इसका विरोध शुरू हुआ. इस मामले को पूर्व मंत्री नसरू खां ने भी उठाया और समाज के लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाई. इस मामले में बढ़ता दबाव देख 21 अक्टूबर को एसडीएम ने अपने ही निर्णय को बदल दिया. सरकार ने इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए एसडीएम प्यारेलाल सौंठवाल और तहसीलदार कमल पचौरी को सोमवार को निलंबित कर दिया.


आपको बता दें कि सूत्रों का कहना है एसडीएम ने बिना दस्तावेजों की जांच किये निर्णय दिया जो महज 62 दिनों बाद अपने ही निर्णय को उन्होंने बदल दिया. इस मामले की तहसीलदार कमल पचौरी को पूरी जानकारी होने के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को इस कि जानकारी नही दी, इसलिए तहसील दार को भी निलंबित कर दिया गया.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Weather Update: बाड़मेर में बदला मौसम का मिजाज, घने कोहरे के साथ ठंड का अहसास, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा