रामसिंह यादव दो बार लगातार बने थे अलवर से सांसद, विधानसभा उपाध्यक्ष रहे, जानिए इनके बारे में सब कुछ
अलवर न्यूज: रामसिंह यादव दो बार लगातार बने अलवर से सांसद बने थे. इसके अलावा वह विधानसभा उपाध्यक्ष रहे. जानिए इनके बारे में सब कुछ.
किशनगढ़ बास, अलवर न्यूज: पूर्व केद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह व कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली रविवार को कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता व पूर्व सांसद एडवोकेट रामसिंह यादव के किशनगढ़ बास स्थित निवास पर पंहुचे और दिवगन्त आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा उनके परिजनों का सांत्वना दी.
तत्पश्चात पूर्व केद्रीय मन्त्री भंवर जितेन्द्र सिंह व कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली विधायक दीपचन्द खैरिया के कार्यालय पहंचे और लोगों की समस्यायें सुनी. इस मौके पर पर अभिभषक संघ के सदस्य अध्यक्ष अमित गौड़ के नेतृत्व में पूर्व केद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह से मिले तथा उपखण्ड किशनगढ़ बास में स्थित अदालतों का जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्थापित किए जाने की मांग की.
दो बार रहे चुके सांसद
बता दें कि पूर्व सांसद एडवोकेट रामसिंह यादव का देहान्त 07 अगस्त को जयपुर में हुआ था. पूर्व सांसद एडवोकेट रामसिंह यादव कांग्रेस के एक दिग्गज नेता थे. रामसिंह यादव का सोमवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे एक महीने से कोमा में थे. यादव 1980 व 1984 में दो बार लगातार अलवर लोक सभा से सांसद रहे तथा 1972 से 1977 तक मुण्डावर विधानसभा के विधायक रहे. 1973 से 1977 तक विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे. यादव बोफोर्स घोटाले की जांच के लिए बनाई गई जेपीसी में वे सदस्य रहे थे. तथा वे राजीव गांधी के नजदीकी नेताओं में रहे थे.
विधायक दीपचन्द खैरिया रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ विधायक एवं उपाध्यक्ष किसान आयोग दीपचन्द खैरिया, प्रधान पंचायत समिति किशनगढ़ बास बीपी सुमन, प्रधान पंचायत समिति कोट कासिम विनोद कुमारी सांगवान, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी योगेश मिश्रा, सायरा बेगम, अभिभावक संघ अध्यक्ष ऐडवोकेट अमित गौड, सुनील यादव, अजीत राव, सुनील गोयल, सलीम खान, अनिल गोयल सहित सरस डेयरी चेयरमेन विश्रामराम गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष विक्की चौधरी, पार्षद सुनील सांवरिया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पाटिल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सुमन यादव, जाविद मदवापुर, अजय चौधरी, विनय व्यास, बलवन्त मेहराणिया, भूपेश लहकरा, सद्दीक खान, मोहम्मद कासिम मेवाती, राजेन्द्र सिंघल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
हफ्ते में सिर्फ एक बार करें ये काम, शुगर रहेगी कंट्रोल
क्या बीयर बनाने में मछली का होता है इस्तेमाल?जानिए जवाब
प्रेगनेंसी में गलती से भी नहीं करें ये काम, वरना बच्चा...
कल से फ्री में मिलेगी 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को दाल चीनी,नमक के साथ ये सामाग्री