Alwar News: अलवर में न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा दिए जा रहे सामूहिक अवकाश रख प्रदर्शन का आज 7वां दिन रहा. कलेक्ट्रेट में दिए जा रहे धरने में बड़ी संख्या में न्यायिक कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारी अधिकारी गण मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की जयपुर में एनडीपीएस के निवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली थी. जिस पर परिजनों ने सुभाष मेहरा की हत्या होने पर अंदेशा जताया. मामले में न्यायिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बाबूलाल मीणा ने बताया कि सुभाष मेहरा की हुई मौत के मामले में करीब 25 दिन से जांच की मांग की जा रही है ,अलवर में न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन अवकाश का आज सात दिन बाद भी स्थिति जस की तस है.


ये भी पढ़ें- Foreign birds in Bharatpur: केवलादेव नेशनल पार्क विदेशी पक्षियों से हुआ गुलजार, पर्यटकों की संख्या में इजाफा


जिसके चलते न्यायिक कर्मचारी संघ अपनी मुख्य मांग जिनमें सुभाष मेहरा की मौत की जांच सीबीआई से हो जो दोषी है उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज होनी चाहिए ,उन्होंने कहा जिनपर परिजन संदेह जता रहे है उन जज को एपीओ कर विभागीय जांच भी की जानी चाहिए. राजस्थान के समस्त अधिनस्थ न्यायालयों में दास व गुलामी प्रथा बंद करने सहित पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को राजकीय नौकरी दी जाने की मांग को कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश प्रदर्शन किया जा रहा है.


उन्होंने बताया जब तक उनकी मांगों पर जब तक अमल नहीं किया जाएगा तब तक यह सामूहिक अवकाश निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने बताया 7 नवंबर को शहरभर में सुभाष मेहरा को न्याय दिलाने के लिए रैली निकाली जाएगी.