नई दिल्ली: Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी साल 2022 से जंग चल रही है. नए साल की शुरुआत में ही रूस ने यूक्रेन के महत्वपूर्ण शहर कुराखोव में कब्जा कर लिया. रूस ने भले ही इसे यूक्रेन पर अपनी बड़ी जीत बताया हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस से यूक्रेन के साथ इस जंग में साल 2024 में 4 लाख से भी अधिक सैनिकों को खोया है, जबकि रूसी सेना 3 साल के अपने इस युद्ध में यूक्रेन के 1 प्रतिशत हिस्से पर भी कब्जा जमाने में असमर्थ साबित हुई है.
नुकसान झेल रही रूसी सेना
वॉशिंगटन स्थित थिंक टैंक 'इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर' ( ISW)के मुताबिक रूसी सेना को युद्ध में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. रूसी सेना की साल 2024 तक की कामयाबी यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र डोनट्स्क के कुछ इलाकों, 1,609 वर्ग मील खेतों और कुछ मुट्ठीभर गांवों तक ही सीमित है, जो इस देश के मात्र 0.69 फीसदी के बराबर है.
मुट्ठीभर क्षेत्र जीत पाया रूस
ISW ने कहा,' रूसी सेना ने साल 2024 तक अवदिवका, सेलीडोव, कुराखेव और वुहलदार पर कब्जा किया है. युद्ध से पहले इन शहरों की आबादी 31 हजार से थोड़ी ज्यादा थी.' रूसी सेना को अवदिवका में कब्जा जमाने के लिए 4 महीने और सेलीडोव-कुराखोव में 2-2 महीनों की मेहनत करनी पड़ी. ISW के मुताबिक रूस को अकेले डोनेस्स्क क्षेत्र पर जीत हासिल करने के लिए 2 साल और लगेंगे.
मारे गए रूसी सेना
यूक्रेनी कमांडर इन चीफ ओलेक्सांद्र सिसर्की ने 'अलजजीरा' के साथ बातचीत में बताया कि युद्ध में साल 2024 में रूसी सेना के तकरीबन 427000 सैनिक या तो मारे गए या घायल हुए. वहीं इसके कुछ दिनों बाद यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट आंकड़ें जारी किए, जिसमें दावा किया गया कि साल 2024 में 430790 रूसी सैनिकों को जान गंवानी पड़ी. साल 2022 और 2023 के मुकाबले साल 2024 में अधिक रूसी सैनिकों की मौत हुई है. रोजाना औसतन 1180 रूसी सैनिक यूक्रेन से लड़ते हुए मर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.