तिजारा कस्बे के तिराहे बस स्टैंड पर नहीं है कोई सुविधा, यात्री होते हैं परेशान
यात्रियों को सामान-बच्चों सहित सड़क के किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. यहां कोई जन सुविधा उपलब्ध नहीं है. आसपास गंदगी जमा है. यहां से रोजाना यात्री बसों से यात्रा करते हैं.
Tijara: कस्बे के तिराहे बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए भीषण में गर्मी का प्रकोप बैठने का कोई साधन नहीं है. यात्री भीषण गर्मी में इधर-उधर दुकान का सहारा लेते हैं. स्थानीय नेताओं और पालिकाध्यक्ष का कोई ध्यान नहीं है.
तिजारा कस्बे के तिराहे बस स्टैंड पर भीषण गर्मी बारिश से बचाव के लिए कोई सुविधा नहीं है. ऐसे में यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. यात्री ने बताया है कि यह पुराना बस स्टैंड है. यहां से अलवर जयपुर दिल्ली सहित अन्य जगह के लिए बसें जाती हैं. यात्रियों को रोडवेज बसों में टिकट के लिए यहां बुकिंग खिड़की स्थापित है लेकिन भीषण गर्मी में धूप से बचाव में कोई उपाय नहीं है. यही स्थिति सर्दी एवं बारिश के दौरान होती है.
कोई जन सुविधा उपलब्ध नहीं
यात्रियों को सामान-बच्चों सहित सड़क के किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. यहां कोई जन सुविधा उपलब्ध नहीं है. आसपास गंदगी जमा है. यहां से रोजाना यात्री बसों से यात्रा करते हैं. पालिका प्रशासन द्वारा सौंदर्यीकरण के नाम पर एक अशोक चिन्ह लगाकर छोड़ दिया है.
यात्रियों ने रखी ये मांगें
यात्रियों ने इस बस स्टैंड पर सौंदर्य करण सहित धूप सर्दी और बारिश से बचाव के लिए व्यस्तथा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. स्थानीय नेताओं और पालिकाध्यक्ष का कोई ध्यान नहीं है.
Reporter- Jugal Kishor
यह भी पढ़ें- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!
यह भी पढ़ें- लंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.