Tijara: एसीबी ने 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा, जानिए क्यों मांगी रिश्वत
एसीबी एएसपी विजय सिंह ने बताया की टपूकड़ा के खिदरपुर ग्राम पंचायत के पटवारी महेश कुमार गुर्जर को पांच हजार रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है.
Tijara: अलवर जिले के टपूकड़ा में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए खिदरपुर ग्राम पंचायत के पटवारी महेश कुमार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
एसीबी एएसपी विजय सिंह ने बताया की टपूकड़ा के खिदरपुर ग्राम पंचायत के पटवारी महेश कुमार गुर्जर को पांच हजार रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. परिवादी ने शिकायत की थी पटवारी द्वारा नामांतरण की एवज 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करते हुए परेशान किया जा रहा है.
जिसका सत्यापन कराकर पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद के नेतृत्व में टीम द्वारा आज कार्रवाई करते हुए महेश कुमार गुर्जर पुत्र बाबू लाल गुर्जर निवासी दानपुर, पुलिस थाना रैणी को परिवादी से पांच हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. घर व अन्य ठिकानों की तलाशी के साथ प्रकरण की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश से नहीं राहत, आज इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें