Alwar: राम मन्दिर के भूमि पूजन की वर्षगांठ पर VHP और बजरंग दल ने जलाए 108 दीपक
ब्रजभूमि कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि आज का दिन सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में जाना जाता है. राम मंदिर का भूमि पूजन भी 5 अगस्त को हुआ और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के रूप में 5 अगस्त को जाना जाता है, इसलिए हिंदूवादी संगठनों द्वारा भगवान राम को नमन करते हुए भव्य हिंदू राष्ट्र की कामना की गई.
Alwar: शहर में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा आज नंगली चौराहे पर भगवान राम की प्रतिमा रखकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और 108 दीपकों का प्रज्जवलन किया गया, इस अवसर पर संगठन की ओर से राम स्तुति का भी आयोजन किया गया.
ब्रजभूमि कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि आज का दिन सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में जाना जाता है. राम मंदिर का भूमि पूजन भी 5 अगस्त को हुआ और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के रूप में 5 अगस्त को जाना जाता है, इसलिए हिंदूवादी संगठनों द्वारा भगवान राम को नमन करते हुए भव्य हिंदू राष्ट्र की कामना की गई.
इधर बजरंग दल के जिला संयोजक संजय पंडित ने बताया कि आज बजरंग दल का गठन जिस उद्देश्य से हुआ वह अपना उद्देश्य पूरा कर रहा है. भगवान राम का मंदिर बड़े स्तर पर तैयार हो रहा है. आज के दिन ही भगवान अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया था.
ये भी पढ़ें- अलवर पुलिस ने किया मोबाईल स्नेचिंग का खुलासा, 10 मोबाइल हुए बरामद
उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और सभी सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा नंगली सर्किल पर 108 दीपकों का प्रज्वलन किया गया. भगवान राम की तस्वीर लगाकर हनुमान चालीसा की गई उन्होंने बताया कि बजरंग दल सहित सभी हिंदूवादी संगठनों ने देश की सुख-समृद्धि की कामना की है.
अलवर की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें