मुंडावर में नहर का पानी लाने के लिए जागरूकता अभियान की पदयात्रा का हुआ स्वागत
अलवर जिले के मुंडावर में नहर का पानी लाने के जागरूकता अभियान की पदयात्रा शनिवार को अजरका पहुंची जहां ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत नगाड़ा बजाकर किया. वहीं रिमझिम बारिश के चलते पदयात्रियों का चलने का सिलसिला लगातार जारी है.
Mundawar: अलवर जिले के मुंडावर में नहर का पानी लाने के जागरूकता अभियान की पदयात्रा शनिवार को अजरका पहुंची जहां ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत नगाड़ा बजाकर किया. वहीं रिमझिम बारिश के चलते पदयात्रियों का चलने का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश में पदयात्रा अजरका से सुंदरवाडी, भानोत, माजरा होते हुए टोडरपुर पहुंची थी जहां ग्रामीणों ने उत्साह से पद यात्रा का स्वागत कर समर्थन किया.
यह भी पढे़ं- Bundi: सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी,व्यापारियों ने गुस्से में की दुकानें बंद
पदयात्रा में पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी,कांग्रेस जिला महासचिव अखिलेश कौशिक,अपर लोक अभियोजक रामवतार चौधरी, समाजसेवी सुरेश यादव बल्लूवास, सरपंच संदीप चौधरी, महावीर शर्मा , लख्मी सरपंच, नेकी राम, अमित तिवारी, बाल कृष्ण भारद्वाज, लालचंद, नत्थू राम तिवारी साथ रहे है.
खबरें और भी हैं...
अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस
इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन
मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे के भविष्य के लिए नई कामयाबी लेकर आया 'इन्वेस्ट राजस्थान' का पहला दिन