अलवर में पेड़ काटने से रोका तो दबंगों ने पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए
Laxmangarh News: लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत द्वारकपुर गांव में बकरी चराने गए एक बुजुर्ग को पेड़ काटने का विरोध करना भारी पड़ गया. करीब आधा दर्जन लोगों ने बुजुर्ग और बीच-बचाव करने आए दोनों बेटों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी.
Laxmangarh,Alwar: लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत द्वारकपुर गांव में बकरी चराने गए एक बुजुर्ग को पेड़ काटने का विरोध करना भारी पड़ गया. करीब आधा दर्जन लोगों ने बुजुर्ग और बीच-बचाव करने आए दोनों बेटों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो लोगो कों प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. वहीं रतिराम का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के लिए अतिक्रमण हटा रही महिला सरपंच और उसके पति पर फायरिंग, घायल
घायल रतीराम ने बताया उसके पिता रामप्रसाद जंगलों में बकरी चरा रहे थे. उसी दौरान गांव के विशेष समुदाय के लोग पेड़ काट रहे थे. जिन्हें उनके पिता ने काटने को मना किया. जिसके बाद उन्होंने उनके पिता के साथ मारपीट कर दी.
चीख-पुकार सुन में और मेरा भाई बलवीर के साथ मौके पर पहुंचे ओर बीच बचाव किया तो मुस्ताक, सरुन बबल शपी तरब, ईसब रजाक नोकम दर्जनभर लोगों ने फर्सी लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमे बलवीर बलराम प्रसाद को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी. वहीं रतिराम के हाथ और पैर में फ्रैक्चर और सर में चोट लगी है. जिसका सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. वहीं, संबंधित थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है.