Rajasthan Chunaav: कांग्रेस की चौथी सूची में हो सकते हैं 64 नाम! इन उम्मीदवारों के नाम पर बनी सहमति
Rajasthan Chunaav 2023: राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच कांग्रेस की चौथी सूची का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बचे हुए 106 उम्मीदवारों पर चर्चा हुई.
Rajasthan Chunaav 2023: राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच कांग्रेस की चौथी सूची का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बचे हुए 106 उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. इसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि 64 सीटों पर तस्वीर साफ हो सकती है. आज शाम कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तकरीबन 64 नाम पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके बाद अब कई नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार किशनगढ़ से विकास चौधरी को टिकट मिल सकता है. हाल ही में विकास चौधरी ने कांग्रेस का दामन थामा है. वहीं अजमेर की ही नसीराबाद सीट पर भी मंथन हुआ. जिसमें महेंद्र गुर्जर, शिव प्रकाश गुर्जर और नोरत गुर्जर के नाम पर मंथन हुआ. जबकि ब्यावर से पारसमल जैन को टिकट दिया जा सकता है. वहीं राजगढ़ से राहुल मीणा और मांगीलाल मीणा के नाम पर चर्चा हुई.
वहीं बयाना सीट पर अमर सिंह जाटव और रवि किरण के नाम पर चर्चा हुई, जबकि बामनवास से इंदिरा मीणा को फिर से टिकट मिल सकता है. साथ ही टोड़ाभीम से पी आर मीणा का नाम भी फाइनल माना जा रहा है. हालांकि खिलाड़ी लाल बेरवा के नाम पर पूर्णतया सहमति नहीं बन पाई है. साथ ही नदबई से जोगिंदर सिंह अवाना को टिकट दिया जा सकता है. थानागाजी से भी कांतिलाल मीणा का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है. श्रीमाधोपुर सीट पर दीपेंद्र सिंह के बेटे पर सहमति नहीं बन पाई. वहीं जयपुर की बाकी बची सीटों पर सोशल इंजीनियरिंग के जरिए टिकट वितरण करने पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें-
झालावाड़ से लापता हुआ AAP का प्रत्याशी! कल से शुरू हो रहा नामांकन
aam aadmi party third list : आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित