Rajasthan Election New Date: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों में चुनाव आयोग ने बड़ा बदलाव किया है. राजस्थान में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को देवउठनी ग्यारस होने के चलते सियासी दलों ने तारीख में बदलाव की मांग उठाई थी, जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल चुनाव आयोग ने पहले 23 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी और इसी दिन देव उठनी ग्यारस भी है, लिहाजा ऐसे में अबूझ सावा होने के चलते प्रदेश में तकरीबन 45000 से ज्यादा शादियां पहले से ही निर्धारित है. लिहाजा ऐसे में इन तारीखों में बदलाव को लेकर मांग उठ रही थी. 23 नवंबर को मतदान होने के चलते मतदान प्रतिशत में गिरावट की भी आशंका थी. लिहाजा ऐसे में चुनाव आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए तारीखों में बड़ा बदला किया है.


 



ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम


राजस्थान में आचार संहिता लागू 
राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग 


30 अक्टूबर से नोमिनेशन की प्रकिया होगी शुरू 
6 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 
7 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी
9 नवंबर को नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 
25 नवंबर को वोटिंग
3 दिसंबर को मतगणना होगी


यह भी पढ़ेंः 


उदयपुर-सलूम्बर-मालवी-गोगुन्दा में क्या है कांग्रेस का काउंटर प्लान! दिग्गजों पर लगेगा दांव?


'अशोक गहलोत की सरदारपुरा सीट पर भी जीतेगी BJP', पार्टी के बड़े नेता के इस दावे की क्या है वजह