Rajasthan CM News: कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री सुबह की सियासत में यह सवाल सबसे बड़ा रहस्य बना हुआ है, दिल्ली से लेकर जयपुर तक कई दौर की बैठकें और वार्ता हो चुकी है, लेकिन इस सवाल का जवाब जनता के सामने नहीं आ पाया है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है तो वहीं सांसद से विधायक बने बाबा बालक नाथ भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल गुरुवार का दिन प्रदेश के सियासत के लिए दिल्ली में बड़ा ही गहमागहमी वाला रहा. जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची तो माना जाने लगा कि अब मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा, लेकिन इस सवाल पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रविवार तक मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा.


 



राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नेताओं के नाम सियासी गलियारे में घूम रहे हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेंद्र राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ी लाल मीणा और जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी के नाम प्रमुख तौर पर चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


राजस्थान में लॉबिंग और बाड़ेबंदी ! सीपी जोशी ने किया खारिज कहा- BJP में आंतरिक


Rajasthan NEW CM Live: मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आज होगा सस्पेंस खत्म! पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे