Banswara, Jalimpura News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कसारवाड़ी थाना क्षेत्र की जालिमपुरा पंचायत के वागा खुंटा गांव की सरकारी स्कूल के समीप झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे वह इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कसारवाड़ी थाना अधिकारी को दी, मौके पर थाने का जाब्ता पहुंचा वह ग्रामीणों की मदद से कांटेदार झाड़ियों से नवजात के शव को बाहर निकाला. शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी इस पूरे मामले की पूछताछ की है, पर अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कसारवाड़ी थाने के हेड कांस्टेबल युवराज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने थाने में फोन के जरिए सूचना दी थी कि जालिमपुरा पंचायत के वागाखुटा गांव के सरकारी स्कूल के समीप झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिला है, जिस पर मौके पर हम पहुंचे और नवजात के शव को शहर के एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.


रिपोर्टर - अजय ओझा


ये भी पढ़ें- जलकुंभी ने रोकी कानोता बांध की सांसें, जलीय जीव-जंतु तोड़ रहे दम, घुट रहा रोजगार का गला