सीएमएचओ ने किया निजी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, 3 सोनोग्राफी मशीनों को किया सील
बांसवाड़ा में चिकित्सा विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सीएमएचओ ने शहर के 3 निजी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 3 सोनोग्राफी मशीनों को सील कर दिया है.
Banswara: बांसवाड़ा में चिकित्सा विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सीएमएचओ ने शहर के 3 निजी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 3 सोनोग्राफी मशीनों को सील कर दिया है. डीएम के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शहर के 3 सोनोग्राफी सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया और कार्रवाई कर 3 सोनोग्राफी सेंटर को सील कर दिया गया. इन तीनों जगह पर चिकित्सक नहीं होने की वजह से सोनोग्राफी नहीं हो रही थी. डीएम अंकित कुमार सिंह के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें- Navratri Ashtami 2022: आज अष्टमी पर बना है सुकर्मा योग, ऐसे करें कन्या पूजन तो मनोकामना होगी पूरी
शहर के मां सोनोग्राफी संस्थान आसमां अस्पताल, शरण स्थल मिशन हास्पिटल और मेवाड़ हास्पिटल के सोनोग्राफी कक्षों को सील किया गया. इन तीनों जगह सोनोग्राफी की सेवा बंद पड़ी थी. यहां पर सोनोग्राफी के लिए चिकित्सक नहीं थे. सीएमएचओ ने चिकित्सा संस्थान के संचालक को बताया की अब यहां पर जब चिकित्सक उपलब्ध होंगे तब भी इन सील को खोला जाएगा.
चिकित्सक नहीं होने के कारण इन मशीनों का दुरुपयोग होने की संभावना रहती है. इसलिए एहतियात के तौर पर सील किया गया है. इस कार्रवाई में पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. इस दौरान पीसीपीएनडीटी से सीओ भी मोजुद रहे. इसके साथ ही यह अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा और जिले के सभी चिकित्सालय और सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया जाएगा और जहां अनियमितता मिलेगी वहा पर कार्रवाई की जाएगी.
Report- Ajay Ojha