Banswara: जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने शहर की खांदू कॉलोनी डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया, डीएम के डिस्पेंसरी पहुंचने पर डिस्पेंसरी प्रशासन में हड़कंप सा मच गया, डीएम ने डिस्पेंसरी में साफ-सफाई बेहतर नहीं होने पर फटकार भी लगाई और कहा के यहां पर आने वाले मरीजों का भी बेहतर इलाज हो और डिस्पेंसरी में साफ-सफाई व्यवस्थित हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- बांसवाड़ा: रूठ कर पत्नी क्या गई पीहर, सदमे में पति ने खाया जहर, परिजन बोले-टेंशन में..


राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा लगातार चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे हैं, डीएम शर्मा ने शहर की खांदु कॉलोनी डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया, डिस्पेंसरी में जैसे ही कलेक्टर पहुंचे तो डिस्पेंसरी प्रशासन में हड़कंप सा मच गया, डीएम ने डिस्पेंसरी इंचार्ज के साथ डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया और डिस्पेंसरी में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. 


इस परिसर में साफ-सफाई बेहतर नहीं होने के कारण डीएम ने डिस्पेंसरी के संचालक को फटकार भी लगाई और कहा कि चिकित्सालय में साफ-सफाई रहे, जिससे यहां पर आने वाले मरीजों को भी अच्छा लगे, इसके अलावा निशुल्क दवा केंद्र का भी जायजा लिया और डीएम ने कहा है कि यहां पर आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा सारी उपलब्ध हो और मरीजों को बाहर से दवाई नहीं लानी पड़े, इसके साथ ही यहां पर आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिले इस बारे में भी जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही कोविड के बूस्टर डोस को लेकर जानकारी ली. डिस्पेंसरी संचालक को सख्त निर्देश दिए की क्षेत्र जिन को बूस्टर डोज नहीं लगा है, उनको जल्द से जल्द लगाया जाए.


डीएम प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आज शहर की खांदू कॉलोनी डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया है और चिकित्सालय परिसर में गंदगी को लेकर डिस्पेंसरी संचालक को सख्त निर्देश दिए हैं कि डिस्पेंसरी में रोजाना बेहतर साफ सफाई हो. वहीं आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज हो और उनको सरकार के द्वारा दी जा रही निशुल्क दवा भी उपलब्ध हो, साथ ही कोविड के बूस्टर डोज लगने जिनके बाकी है उनको भी जल्द से जल्द बूस्टर डोस लगाने के भी जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.


Reporter: Ajay Ojha


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II Death: राजस्थान से रह चुका है महारानी का गहरा लगाव, हुआ था शाही स्वागत, झलक पाने को उमड़े थे लोग


पत्नी के मायके जानें से तनाव में रहता था पति, नहीं सह पाया बिछोह का दर्द, गमछे से बनाया मौत का फंदा