Banswara:  बांसवाड़ा शहर के भारत माता मंदिर परिसर में गुरुकुलम छात्रों के शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जनजाति समाज के 350 विद्यार्थियों ने गीता का पाठ किया. इसके साथ मंत्रोच्चार, हवन, यज्ञ और स्तोत्रम के सामूहिक पाठ किए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में परियोजना भारत माता मंदिर बांसवाड़ा द्वारा जनजाति अंचल में संचालित 10 गुरुकुलम विद्यालयों के विद्यार्थियों का शैक्षिक सम्मेलन रातीतलाई में हुआ. जिसमें गुरुकुलम के माध्यम से शिक्षा ले रहे जनजाति समाज के कक्षा 6 से 8वीं के विद्यार्थियों का कार्यक्रम भारत माता मंदिर में संपन्न हुआ.


 कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय महामंत्री मिलिंद परांडे, राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री और भारत माता मंदिर के प्रमुख रामस्वरूप महाराज, बड़ा रामद्वारा के संत रामप्रकाश महाराज, रामद्वारा, विश्व हिंदू परिषद राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय की उपस्थिति रहें. 


इनकी उपस्थिति में गुरुकुलम के 350 विद्यार्थियों ने गीता पाठ, हवन, यज्ञ, स्तोत्रम आदि का सामूहिक पाठ किया. कार्यक्रम में शामिल अखिल भारतीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कार्यक्रम में कहा कि जनजाति अंचल में जनजाति बालकों के मुख से गीता का पाठ और स्तोत्रम सुनना बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि अब इन बालकों के माध्यम से इस क्षेत्र में धर्म की ध्वजा निरंतर आगे बढ़ेगी. ये गुरुकुलम के बालक आगे चलकर गणित और विज्ञान की अपनी नियमित पढ़ाई भी कर रहे हैं.


 इस अवसर पर जोधपुर प्रांत मंत्री डॉ. राम गोयल,भीलवाड़ा से अशोक कोठारी सहित नेमा समाज के अध्यक्ष निमेष मेहता, मुकेश सराफ, पंकज मालोत, कैलाश जायसवाल, उमेश मुदगल, जयंत द्विवेदी, मुकेश शर्मा आदि की उपस्थिति रही. संचालन बांसवाड़ा परियोजना के धर्म प्रसार प्रमुख विद्या सिंह निनामा ने किया.


ये भी पढ़े..