बांसवाड़ा: पुलिस वेरिफिकेशन एप्लीकेशन ऐप का हुआ शुभारंभ, जानिए प्रोसेस..
राजस्थान की बांसवाड़ा पुलिस ने एक नवाचार किया है और पुलिस मुख्यालय के स्थाई आदेश की पालना में बांसवाड़ा पुलिस द्वारा नवाचार के तहत बांसवाड़ा में पुलिस वेरिफिकेशन एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया गया.
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस ने नवाचार करते हुए पुलिस वेरिफिकेशन एप्लीकेशन ऐप का शुभारंभ किया. इस ऐप से अब पुलिस घर-घर जाकर वेरिफिकेशन करेगी. साथ ही इसकी शुरुआत जिले के 3 थानों से कर दी गई है. इस ऐप से पुलिस को काफी मदद मिलेगी और सभी लोगों का डाटा पुलिस के पास रहेगा. इस ऐप की शुरुआत अपराध को रोकने के लिए की गई है.
यह भी पढे़ं- बांसवाड़ा में सरपंचों ने दिया धरना, मांग ना मानने पर 5 अगस्त को जयपुर में करेंगे प्रदर्शन
राजस्थान की बांसवाड़ा पुलिस ने एक नवाचार किया है. पुलिस मुख्यालय के स्थाई आदेश की पालना में बांसवाड़ा पुलिस द्वारा नवाचार के तहत बांसवाड़ा में पुलिस वेरिफिकेशन एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया गया. इस एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन द्वारा थाने के कॉनिस्टेबलों द्वारा डोर टू डोर मकान, हॉस्टल, ऑफिस, कम्पनियों, डेरों में जाकर मकान मालिक, किराएदार, घरेलू नौकर, चौकीदार, ड्राईवर, दुकानदार, हॉस्टल छात्रों और अन्य लोगों का डाटा एकत्र कर वेरिफिकेशन किया जाएगा. एसपी राजेश कुमार मीणा और एएसपी कान सिंह भाटी के निर्देशन में इस एप्लीकेशन को बांसवाड़ा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और उनके सहयोगियों द्वारा तैयार किया गया है.
इस एप्लीकेशन को तैयार करने का प्रमुख उद्देश्य घरेलू नौकर, चौकीदार, ड्राईवर, किरायेदारों द्वारा की जा रही अपराधिक वारदातों पर रोकथाम की रोकथाम करना है. इस एप्लीकेशन से पुलिस वेरिफिकेशन में कागजी कार्यवाही को समाप्त कर डिजिटल रिकार्ड संग्रहण कर रिकॉर्ड रखा जाएगा. इस ऐप के शुरुआत जिले के कोतवाली, राजतलाब व गढी थाने से की जा रही है.
इन थानों के प्रशिक्षित कॉनिस्टेबल मोबाइल फोन के द्वारा बीट क्षेत्र में जाकर प्रत्येक मकान, फ्लैट, अपार्टमेंट, ऑफिस, हॉस्टल, दुकान, होटल में जाकर उनके मालिक, किराएदार, घरेलू नौकर, चौकीदार, ड्राईवर, दुकानदार, हॉस्टल के छात्रों और अन्य लोगों का वेरिफिकेशन करेंगे. इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर मजदूरी के लिए रोजाना प्रमुख चौराहा और नाकों पर इकट्ठे होने वाले श्रमिकों और निर्माणाधीन इमारतों के श्रमिकों, थडी थैले वालो का भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाएगा.
इसके अलावा आम जन से आग्रह प्राप्त होने पर कानिस्टेबलों द्वारा उनके निवास पर जाकर वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. इस ऐप में वेरिफिकेशन होने से बात सभी बाहरी लोगो सहित सभी का डाटा पुलिस के पास मौजूद रहेगा. इस ऐप से पुलिस को काफी मदद भी मिलेगी. इस ऐप का शुभारम्भ एसपी राजेश कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, एएसपी कान सिंह भाटी, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने पुलिस लाइन में किया. इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षद और व्यापारी भी मौजूद रहें.
यह रहेगा पुलिस के पास डाटा
पुलिस इस ऐप के माध्यम से हर व्यक्ति का फोटो, नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, जन्म तारीख, परमानेंट पता, पुलिस थाने का नाम, जिला, पिन कोड, स्टेट, व्यवसाय, मोबाइल नंबर, वाहन मालिक का नाम, कोनसा वाहन है, वाहन का नंबर, फैमिली की भी पूरी डिटेल, सभी डॉक्यूमेंट इस ऐप में लोड करेगी, जिससे पुलिस के पास सभी जानकारी रहेगी.
राजेश कुमार मीणा एसपी ने बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन ऐप जो बनाई है, इसमें किराएदार, नौकर, ड्राइवर और जिनको भी अपने पास रखते हैं. उनकी जानकारी पूरी रखी जाएगी, वो कहा से आया है, वो कहा का रहने वाला है, क्या नंबर है और क्या काम करता है और कोन-कोन से उसके वास वाहन है, कोनसे मोबाइल नंबर है, उसकी क्या ईमेल आईडी है, उसका फोटो सहित सभी जानकारी को संग्रहित करने के लिए इस ऐप का आज शुभारंभ किया है, जिससे के अपराधो में रोकथाम हो और किसी को भी सर्च करना है तो कोई आदमी है कोई क्राइम करके भागा है, उसको हम इस ऐप से सर्च करके पता लगा सकते हैं की वो कहां-कहां जा सकता है और कोन-कोन से नंबर हैं. कोन-कोन से वाहन है और उसकी फोटो भी रहेगी, जिससे उसकी हम पहचान कर सकते हैं.
Reporter: Ajay Ojha
इस मॉडल को पसंद है अपने पसीने की दुर्गंध, नहीं हटाती है अंडर.... के बाल और फिर...