Kushalgarh : दो बाइक की भिड़ंत,बाइक सवार गंभीर घायल
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के भीलकुआं गांव में देर रात को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई
Kushalgarh : बांसवाड़ा जिले के भीलकुआं गांव में देर रात को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई ,जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है,वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के भीलकुआं गांव में देर रात को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, इस हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, रात को सड़क किनारे पड़ा घायल युवक को ग्रामीणों ने देखा तो इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सज्जनगढ़ थाना पुलिस को दी.
वहीं घायल युवक को स्थानीय चिकित्सालय में ग्रामीण लाए, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद से 108 एंबुलेंस की मदद से बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. युवक के सिर पर वह हाथ पर गंभीर चोट है , इसका इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है.
वहीं हादसे के बाद जो दूसरी बाइक सवार युवक था वह मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है. यह हादसा रात को भीलकुंआ गांव में हुआ, जब दिलीप अपने गांव की ओर जा रहा था तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक आई उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया ,जिस पर घायल के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है, वहीं पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
रिपोर्टर - अजय ओझा
Women Jewelry : इन गहनों का खोना है अशुभ, आने वाले बुरे वक्त का सकेंत