Vastu Tips : क्या बार-बार गायब हो रहे हैं ये गहने, अशुभ का हैं सकेंत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1380844

Vastu Tips : क्या बार-बार गायब हो रहे हैं ये गहने, अशुभ का हैं सकेंत

Vastu Tips : एक सुहागिन के लिए तो इसे बेहत महत्वपूर्ण बताया गया है. कंगन, पायल, नथुनी, लौंग, बिछुए समेत कई गहने पहनने जरूरी बताये गये हैं, लेकिन अगर आपके गहने खो जाते हैं तो ये आने वाले भविष्य की तरफ इशारा कर रहे हैं. 

Vastu Tips : क्या बार-बार गायब हो रहे हैं ये गहने, अशुभ का हैं सकेंत

Women Jewelry : शास्त्रों में सुहानिग महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार महत्वपूर्ण बताया गया है. लेकिन कभी ना कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि कोई गहना खो जाए या कहीं गिर जाए या फिर चोरी हो जाएं. किसी भी इस तरह की घटना को हल्के में ना लें. दरअसल ये आपके आने वाले भविष्य की तरफ इशारा है, जो आपको समझने की जरूरत है.

वैसे तो ज्योतिष शास्त्र में कोई आभूषण या गहना खोना अशुभ ही माना जाता ही है, लेकिन गहनों का गायब होना आने वाले वक्त की तरफ इशारा करता है. देखिए कैसे-

हाथों के गहने गायब होना

fallback
शकुन शास्त्र  में हाथ में पहनने वाला कंगन या चूड़ी गायब हो जाए तो ये इस बात की ओर इशारा करता हैं,कि आने वाले भविष्य में आपके मान-सम्मान में कमी आएगी.

पैरों की पायल

fallback
अगर दाएं पैर की पायल गुम हो, तो आने वाले वक्त में आपकी इज्जत कम होगी और अगर बाएं पैर की पायल खो जाए तो भविष्य में कोई हादसा हो सकता है.

नाक की नथ या नोस पिन

fallback
नाक में पहनने वाला आभूषण जैसे की नथुनी, नोस पिन अगर खो जाए तो इसका अर्थ ये होता हैं, कि आने वाले वक्त में आपका अपमान तक हो सकता हैं.

बिछियां

fallback
अगर पैर की ऊंगली में पहने जाने वाली बिछिया खो जाए तो इसका मतलब होता हैं, कि आने वाले भविष्य में आपके पति की तबियत बिगड़ सकती है.

(डिस्केमर - ये लेख केवल मान्यता पर आधारित है जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता)

Chanakya Niti : वो बुरी आदतें जो बचपन में ही आ जाती है, स्त्री चाह कर भी नहीं सुधार पाती
 

Trending news