Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने अपना परचम छात्र संघ चुनाव में लहरा दिया है. जिले के एक विश्वविद्यालय सहित 9 कॉलेजों में से 5 कॉलेजों में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने जीत हासिल की है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 2 कॉलेजों में व एसटीएससी-एनएसयूआई गठबंधन ने 2 कॉलेजों में जीत हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले के सबसे बड़े श्री गोविंद गुरु कॉलेज में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने बड़ी जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है. जिले में पहली बार चुनाव लड़ रहा भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा अपनी पांच कॉलेजों में जीत के बाद सबसे बड़ा छात्र संगठन बन गया है. जिले में 5 कॉलेजों में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की जीत के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में भी हलचल-सी मच गई है. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Union Election Result Live: किसके सिर सजेगा कैंपस किंग का ताज, आज होगा फैसला


युवाओं में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा अब धीरे-धीरे पूरे जिले में अपनी पकड़ बनाता नजर आ रहा है. इस परिणाम से भाजपा कांग्रेस को भी सबक लेना होगा और जिले में अपनी पकड़ को भी मजबूत करना होगा. अगर यही हाल रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में यह मोर्चा और ताकतवर होकर इन दोनों पार्टियों के सामने खड़ा होगा.


इन कॉलेजों में जीता भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा


1- श्री गोविंद गुरु कॉलेज बांसवाड़ा
अध्यक्ष- देवेंद्र मकवाना
उपाध्यक्ष- राजू निनामा
महासचिव- सागर चरपोटा
संयुक्त सचिव- दशरथ डामोर


2- राजकीय कॉलेज सज्जनगढ़
अध्यक्ष- राहुल गरासिया
उपाध्यक्ष- राजेश गरासिया
महासचिव- जितेश कटारा
संयुक्त सचिव- प्रियंका डामोर


3- मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज कुशलगढ़
अध्यक्ष- मनीष मुनिया
महासचिव- विकेश कटारा
संयुक्त सचिव- रक्षा मईडा


4- संस्कृत कॉलेज गनोड़ा
अध्यक्ष- पप्पू डिंडोर
उपाध्यक्ष- अनिता निनामा
महासचिव- अनिता कलासुआ
संयुक्त सचिव- सुनील डामोर


5- छोटी सरवन कॉलेज
अध्यक्ष- थावरचंद्र कटारा
उपाध्यक्ष- प्रियंका कटारा
महासचिव- कालूराम भगोड़ा
संयुक्त सचिव- राधा


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इन कॉलेजों में की जीत हासिल


1- श्री गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय
अध्यक्ष- सुनील सुरावत
उपाध्यक्ष- नेहा राव
महासचिव- सलोनी टेलर
संयुक्त सचिव- अनिल पटेल


2- इंजीनियरिंग कॉलेज बांसवाड़ा
अध्यक्ष- अंबर राज


3- मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज कुशलगढ़
उपाध्यक्ष- सुषमा राणा


एसटीएससी-एनएसयूआई गठबंधन ने इन कॉलेजों में की जीत दर्ज


1- हरदेव जोशी कन्या कॉलेज बांसवाड़ा
अध्यक्ष- प्रसन्नता गरासिया
उपाध्यक्ष- मनीषा डोडियार
महासचिव- हैनी कंसारा
संयुक्त सचिव- नीना मईडा


2- गांगड़तलाई कॉलेज बांसवाड़ा
अध्यक्ष- शांता मईडा
उपाध्यक्ष- राजेश कटारा
महासचिव- गीता पटेल
संयुक्त सचिव- शिल्पा सिंगाड़ा


Reporter: Ajay Ojha


बांसवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें


पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना


बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद